क्या 5G के लिए बदलना होगा SIM कार्ड? आपके मोबाइल में कैसे पकड़ेगा 5G Network? यहां जानें हर सवाल का जवाब

5G सर्विस शुरू होने से पहले 5जी स्मार्टफोन बाजार में आ चुके हैं और सर्विस चालू होते ही लोग सुपर फास्ट 5G Internet का मजा ले सकेंगे. आइए आपको बताते हैं कि 5G स्मार्टफोन पर 5जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

क्या 5G के लिए बदलना होगा SIM कार्ड? आपके मोबाइल में कैसे पकड़ेगा 5G Network? यहां जानें हर सवाल का जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत में 5G इंटनरेट सेवाओं का आगाज कर दिया है. पहले फेज में 13 शहरों में इसकी सुविधा मिलेगी. इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं. 2023 तक 5G को देश के हर हिस्से में पहुंचाया जाएगा. PM Modi Launch 5G in India: भारत ने आज से 5G युग में रखा कदम, पीएम मोदी ने किया लॉन्च, अब 10 गुना होगी इंटरनेट स्पीड

5G सर्विस शुरू होने से पहले 5जी स्मार्टफोन बाजार में आ चुके हैं और सर्विस चालू होते ही लोग सुपर फास्ट 5G Internet का मजा ले सकेंगे. आइए आपको बताते हैं कि 5G स्मार्टफोन पर 5जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

SIM के साइज में नहीं होगा बदलाव

बता दें कि इस समय बाजार में 2G, 3G और 4G सिम मौजूद हैं. स्मार्टफोन यूजर्स 3G और 4G दोनों तरह के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. 5G सीम  4G SIM की तरह ही होगी. 4जी सिम के साइज या शेप में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा.

5G नेटवर्क भी पकड़ेगी 4G सिम

आप फिलहाल जिस भी कंपनी की 4G सिम इस्तेमाल रहे हैं, वह 5G नेटवर्क भी पकड़ सकेगी. हालांकि ऐसा कैसे संभव होगा. इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. 5G यूज करने के लिए आपको नए सिम कार्ड की जरूर फिलहाल नहीं होगी. आप अपने पुराने सिम पर ही नई सर्विस यूज कर सकेंगे. हालांकि, इसके लिए आपके फोन में 5G सपोर्ट होना जरूरी है.

इन मोबाइल फोन्स में चलेगी 5G SIM

बता दें कि 5G सिम का इस्तेमाल सिर्फ 5G फोन पर ही किया जा सकेगा. साथ ही जो मोबाइल यूजर्स 5G फोन खरीद चुके हैं हो सकता हैं उन्हें अलग से 5G SIM खरीदने की जरूरत न पड़े. ग्राहक अपनी 4जी सिम पर ही 5जी नेटवर्क कनेक्ट कर सकेंगे.


संबंधित खबरें

सिर्फ तहव्वुर राणा की वापसी से मुंबई वासियों को इंसाफ नहीं मिलेगा: प्रियंका चतुर्वेदी

List of Jawans Martyred in Pulwama Attack: पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF के 40 शहीदों जवानों की सूची, जिन्हें श्रद्धांजलि दे रहा पूरा देश

PM Modi's US Visit: पीएम मोदी वॉशिंगटन में एलन मस्क, विवेक रामास्वामी और NSA माइकल वॉल्ट्ज से करेंगे मुलाकात

PM Modi's US Visit: अमेरिका में पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से की मुलाकात, व्हाइट हाउस में ट्रंप से होगी अहम वार्ता

\