WhatsApp Voice Call Recording: इन 10 स्टेप्स को फॉलो कर आप भी कर सकते हैं व्हाट्सएप कॉल की वॉइस रिकॉर्डिंग

WhatsApp Voice Call Recording: अब व्हाट्स एप वॉइस कॉल के द्वारा की गई बातचीत भी रिकॉर्ड (WhatsApp Voice Call Recording) की जा सकती है. बस इसके लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना होगा और आप भी आसानी से व्हाट्स एप की गई बातचीत रिकॉर्ड कर के सुरक्षित रख सकते हैं.

व्हाट्सएप (Photo Credits: Unsplash)

WhatsApp Voice Call Recording: WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स की सुविधाओं के लिए इसके फीचर्स अपडेट करता रहता है. हमेशा से व्हाट्स ऐप में पिछले लंबे वक्त से वॉइस कॉल की सुविधा तो थी लेकिन इसमें वॉइस रिकॉर्डिंग (WhatsApp Voice Call Recording) के लिए कोई ऑप्शन नहीं था. लोग अक्सर व्हाट्स ऐप से वॉइस कॉल तो करते हैं लेकिन ये वॉइस कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाते. लेकिन अब व्हाट्स एप वॉइस कॉल के द्वारा की गई बातचीत भी रिकॉर्ड (WhatsApp Voice Call Recording) की जा सकती है. बस इसके लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना होगा और आप भी आसानी से व्हाट्स एप की गई बातचीत रिकॉर्ड कर के सुरक्षित रख सकते हैं.

    1. अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे हैं तो इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लिकेशन यानी एक अन्य एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगी.
    2. इस एप्लिकेशन का नाम Cube Call Recorder है. आप इसे अपने फोन में डाउनलोड करें.
    3. अब इस एप्लिकेशन को ओपन करने के बाद वॉट्सऐप पर जाएं.
    4. इसके बाद आप उस व्यक्ति को कॉल करें जिसकी बातचीत आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं.
    5. इस दौरान अगर आपको क्यूब कॉल विजेट दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है.
    6. लेकिन अगर इरर आ रहा है तो क्यूब कॉल रिकॉर्डर को एक बार फिर ओपन करें.
    7. सेटिंग में जाएं और यहा वॉयस कॉल में फोर्स वोइप पर क्लिक करें.
    8. इस प्रोसेस के बाद दोबारा वॉट्सएप कॉल लगाएं.
    9. आपको क्यूब कॉल विजेट दिखाई देगा.
    10. लेकिन अगर इस बार भी क्यूब कॉल विजेट शो नहीं होता है तो इसका मतलब है कि यह आपके फोन सपोर्ट नहीं कर रहा है.

वहीं अगर आप आई फोन यूजर्स हैं तो इसके लिए थोड़े अलग नियम हैं-

  1. सबसे पहले अपने आईफोन को लाइटनिंग केबल की मदद से MaC से कनेक्ट करें.
  2. इसके बाद आईफोन पर Trust this computer शो होगा. इस पर क्लिक करें.
  3. पहली बार मैक से आईफोन फोन कनेक्ट कर रहे हैं तो QuickTime ओपन करें.
  4. अब फाइल सेक्शन में जाएं और न्यू ऑडियो रिर्कार्डिंग का ऑप्शन शो होगा.
  5. अब रिकॉर्ड बटन के नीचे की ओर इशारा करते हुए एक एरो का साइन शो होगा.
  6. इस एरो पर क्लिक करें और आईफोन के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  7. इसके बाद Quick Time में रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें.
  8. अब WhatsApp से कॉल करें. ये वॉइस कॉल रिकॉर्ड होने लगेगी. इसे आप सेव कर सकते हैं.

Share Now

\