WhatsApp जल्द देने जा रहा है ये खास फीचर

अगर आप व्हाट्सऐप यूजर हैं तो ये खबर खासतौर से आपके लिए ही है. व्हाट्सऐप ने हाल ही में एंड्रॉयड ऐप के लिए नया बीटा वर्जन जारी कर दिया है. टेक जगत के मुताबिक इस नए बीटा वर्जन में यूजर की सहूलियतों का खासा ध्यान रखते हुए एक बहुत ही काम का फीचर जोड़ा गया है.

Whatsapp का नया फीचर आया सामने, जान लें वरना होगी काफी परेशानी

अगर आप व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर हैं तो ये खबर खासतौर से आपके लिए ही है. व्हाट्सऐप ने हाल ही में एंड्रॉयड ऐप के लिए नया बीटा वर्जन जारी कर दिया है. टेक जगत के मुताबिक इस नए बीटा वर्जन में यूजर की सहूलियतों का खासा ध्यान रखते हुए एक बहुत ही काम का फीचर जोड़ा गया है. बता दें, कि व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.19.33 में स्टीकर पैक में से सिंगल स्टीकर को डाउनलोड करने का विकल्प जोड़ा गया है. गौरतलब है कि अभी व्हाट्सऐप में यदि स्टीकर पैक में कोई एक स्टीकर भी पसंद आए तो पूरे स्टीकर पैक को डाउनलोड करना पड़ता है. व्हाट्सऐप में केवल एक स्टीकर को डाउनलोड करने का कोई विकल्प अभी मौजूद नहीं है.

व्हाट्सऐप का बीटा वर्जन करें डाउनलोड:

खबर के मुताबिक अब व्हाट्सऐप के इस नए बीटा वर्जन में यह नया विकल्प जोड़ा गया है और उम्मीद है कि यह फीचर जल्द स्टेबल अपडेट के साथ जारी कर दिया जाएगा. अगर आप इसका लुत्फ उठा चाहते हैं तो आपके स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप का एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.19.33 का होना जरुरी है.

यह भी पढ़ें- अब से कॉलेज कैंपस में केवल बिकेगा सेहतमंद खाना, UGC का कड़ा निर्देश

जानिए कैसे करें इस्तेमाल?

व्हाट्सऐप लेटेस्ट बीटा वर्जन डाउनलोड करने के बाद स्टीकर स्टोर में जाएं और उस स्टीकर को दबाकर रखें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. जिसके बाद आपके पूछा जाएगा कि इस स्टीकर को फेवरेट सेट करना चाहते हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा आपको सिंगल स्टीकर का डाउनलोड साइज भी मुहैया करवाएगा. बता दें कि यह फीचर उन सभी के लिए खास होगा जो केवल उपयुक्त या कह लीजिए अपने पसंदीदा स्टीकर ही रखना चाहते हैं, साथ ही यह डेटा की भी बचत करेगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का ये ऐप करें डाउनलोड और जीते बड़ा इनाम

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर को सबसे पहले व्हाट्सऐप बीटा न्यूज ट्रैकर वेबसाइट WABetaInfo ने स्पॉट किया है. मसलन, गौरतलब है कि व्हाट्सऐप हमेशा अपने यूजर्स को कुछ न कुछ खास और नया देता रहता है ताकि वह इस चैटिंग ऐप से बोर महसूस न करें.

Share Now

\