WhatsApp 3D Avatars: अब प्रोफाइल फोटो पर लगा सकेंगे 3D अवतार, फॉलो करें ये स्टेप्स

WhatsApp पर यूजर्स अब नए अवतारों को अपने प्रोफाइल फोटो के रूप में सेट कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इन्हें चैट में स्टिकर के रूप में दूसरों के साथ शेयर भी किया जा सकता है. बता दें कि यह फीचर मेटा फैमिली के दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम में पहले से उपलब्ध है.

WhatsApp 3D Avatars (Photo Credit- Twitter/@meta)

WhatsApp New Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर नए 3D अवतार फीचर को इनेबल कर दिया है. कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर वॉट्सऐप के लिए अवतार रोल आउट करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मेटा के ऐप्स के परिवार में जल्द ही और स्टाइल आ रहे हैं. मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp दो अरब से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. 50K Cost Imposed On FB: फेसबुक पर सख्त हुई उत्तराखंड हाईकोर्ट, PIL का जवाब नहीं देने पर देने होंगे 50 हजार. 

WhatsApp पर यूजर्स अब नए अवतारों को अपने प्रोफाइल फोटो के रूप में सेट कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इन्हें चैट में स्टिकर के रूप में दूसरों के साथ शेयर भी किया जा सकता है. बता दें कि यह फीचर मेटा फैमिली के दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम में पहले से उपलब्ध है.

यह शानदार फीचर अब WhatsApp के लिए भी रोलआउट कर दिया गया है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने आधिकारिक तौर इस फीचर को रोलआउट करते हुए कहा, “हम व्हाट्सएप में अवतार ला रहे हैं! अब आप अपने अवतार को चैट में स्टिकर के रूप में उपयोग कर सकते हैं.”

WhatsApp प्रोफाइल पर ऐसे ऐड करें अवतार

WhatsApp पर आपको इसके लिए “लाइटिंग, शेडिंग, हेयर स्टाइल टेक्सचर सहित स्टाइल एन्हांसमेंट के कई ऑप्शन मिलेंगे.” इसके लिए आपको अपने WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा. WhatsApp पर अब कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत अवतार को अपनी प्रोफाइल फोटो के रूप में उपयोग कर सकता है या कई अलग-अलग इमोशन और कार्यों को प्रदर्शित करने वाले 36 कस्टम स्टिकर्स में से किसी एक को चुन सकता है.

Share Now

\