भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान में हुए संघर्ष के बाद से दोनों देश आमने सामने हैं. भारत इस बार चीन की दगाबाजी को किसी भी सूरतेहाल में छोड़ने वाली नहीं है. यही कारण है कि LAC पर सेना की तैनाती हो या फिर डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक के तहत चीनी ऐप्स को बैन करना. इसी कड़ी में भारत ने एक बार फिर से चीन को झटका दिया है. भारत ने चीन के दो सबसे पॉप्युलर ऐप (बायडू) Baidu Search और (वीबो) Weibo को ब्लॉक कर दिया है. इन दोनों ऐप को चीन के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इसमें से एक वीबो की तुलना ट्विटर से की जाती है. जबकि बायडू को गूगल का विकल्प माना जाता है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत जल्द ही पब जी ऐप पर भी कार्रवाई कर उसे ब्लॉक कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चीन के दोनों ऐप की मानें तो Baidu Search और Weibo ये दोनों उन्हीं 47 ऐप्स में शामिल हैं, जिन्हें चीनी सेना के साथ हुए विवाद के बाद भारत सरकार ने 27 जुलाई को बैन किया था. खबरों की माने तो इन दोनों ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाने का निर्णय सरकार द्वारा दे दिया गया है. इसके साथ ही इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को कहा गया है कि इन दोनों ऐप्स को ब्लॉक किया जाए.
बता दें कि वीबो को चीन के साइनो कॉर्पोरेशन ने 2009 में लॉन्च किया था. इस ऐप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी अकाउंट था. प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2015 में वीबो पर अपना अकाउंट खोला था. लेकिन चीनी सेना की नापाक हरकत के बाद चीन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीबो को अलविदा कह दिया था. इस ऐप के 50 करोड़ यूजर्स हैं. वहीं इससे पहले भारत सरकार ने चीनी मूल के जो 59 ऐप्स सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए थे, उनमें TikTok, Shareit, UC Browser, Shein and BeautyPlus शामिल थे. मंत्रालय ने पत्र में कहा है कि सभी ऐप्स देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा थे. ऐसे में इन आदेशों का पालन नहीं करने पर सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.