चीन पर बड़े एक्शन की तैयारी, कई चाइनीज मोबाइल Apps को बैन करने जा रही है सरकार
Representative Image (Photo Credit : Pixabay)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार एक बार फिर चीन पर बड़े एक्शन की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, सरकार कई चीनी ऐप्स को बैन करने की तैयारी में है. बता दें कि साल 2023 में यह पहला मौका है, जब सरकार ने ऐप्स पर नकेल कसते हुए इन्हें बैन करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक सरकार ने 138 सट्टेबाजी ऐप्स और चीनी लिंक वाले 94 लोन देने वाले ऐप्स को "तत्काल" और "आपातकालीन" आधार पर प्रतिबंधित और ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू की है. Chinese Spy Balloon: अमेरिकी ने मार गिराया चीन का जासूसी गुब्बारा, बौखलाए ड्रैगन ने कही ये बात.

News18 ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी. सूत्रों ने पुष्टि की कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को इस सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्रालय से इन ऐप्स को ब्लॉक करने के बारे में एक रिपोर्ट प्राप्त हुई. सूत्रों ने यह भी पुष्टि की कि MeitY ने इन ऐप्स को ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छह महीने पहले 28 चीनी लोन देने वाले ऐप का विश्लेषण शुरू किया था, लेकिन पाया कि 94 ऐप्स ई-स्टोर पर उपलब्ध हैं और अन्य तीसरे पक्ष के लिंक के माध्यम से काम कर रहे हैं. जांच में पता चला कि इन ऐप्स का जासूसी और डेटा चोरी के लिए भी दुरुपयोग किया जा सकता है.

जानकारी के मुताबिक इनमें से ज्यादातर ऐप्स या तो संदिग्ध सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे थे या वह यूजर्स की जानकारी के बिना उनका डेटा सीधे चीन भेज रहे हैं. बता दें कि इस तरह के ऐप्स पर रोक लगाने के लिए सरकार पहले भी कई ऐप्स को बैन करने का आदेश दे चुकी है.