फ्लिपकार्ट को आज खरीद लेगा वॉलमार्ट,16 अरब रुपए की डी होगी डील

प्रस्तावित डील के मुताबिक, फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिनी बंसल नए चेयरमैन और ग्रुप सीईओ हो सकते हैं। यह जानकारी दूसरे सूत्र ने दी है। फिलहाल फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति हैं और वह इसी भूमिका में बने रहेंगे।

फ्लिपकार्ट को आज खरीद लेगा वॉलमार्ट,16 अरब रुपए की डी होगी डील
फ्लिपकार्ट का 70 प्रतिशत हिस्सा खरीदने का ऐलान करेगा

नई दिल्ली: अमेरिकी रिटेल चेन वॉलमार्ट ने भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का 70 प्रतिशत हिस्सा खरीदने का ऐलान करेगा. इसके लिए वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. यह भारत में विलय और अधिग्रहण के बड़े समझौतों में एक होगा, जिसमें फ्लिपकार्ट का मूल्यांकन 20 अरब डॉलर (करीब 13 खरब रुपये) किया गया है.

बता दे कि विशेषज्ञों के मुताबिक, दोनों को सौदे से मिले पैसों का 20 फीसद कैपिटल गेन टैक्स के रूप में देना पड़ सकता है. फ्लिपकार्ट बड़ी हिस्सेदारी अमेरिकी कंपनी वालमार्ट को बेचने की तैयारी में है.

प्रस्तावित डील के मुताबिक, फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिनी बंसल नए चेयरमैन और ग्रुप CEO हो सकते हैं. यह जानकारी दूसरे सूत्र ने दी है. फिलहाल फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति हैं और वह इसी भूमिका में बने रहेंगे.

दूसरी तरफ कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपने बयान में कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) की स्पष्ट नीति होने के बावजूद विदेशी कंपनियां बचने के रास्ते तलाश लेती हैं। सरकार को ई-कॉमर्स सेक्टर के लिए नियामक संस्था बनानी चाहिए। जब तक ऐसी संस्था नहीं बन जाती, इस तरह के सौदों को अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.

संगठन ने आगे यह भी आरोप लगाया कि भारत में रिटेल कारोबार में कदम रखने में असफल रहने के बाद वालमार्ट ने ई-कॉमर्स का रास्ता चुना है. यह कारोबारी समुदाय के लिए बहुत घातक होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Motorola Edge 60 Fusion Launched in India: दमदार फीचर्स और धांसू परफॉर्मेंस! मोटोरोला की नई प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कब और कहां से खरीदें? (Watch Video)

Amazon, Flipkart के गोदामों में मिले नकली आईएसआई लेबल वाले सामान, बीआईएस ने की छापेमारी

BIS Raid on Amazon and Flipkart: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बड़ी कार्रवाई! भारतीय मानक ब्यूरो ने मारे छापे, बिना प्रमाणीकरण वाले हजारों उत्पाद जब्त

Kolkatar: अज्ञात स्टॉकर ने 4 महीने तक महिला को कॉल और मैसेज कर परेशान किया, 300 कैश-ऑन-डिलीवरी आइटम किए ऑर्डर

\