Vodafone-Idea New Name: नए अवतार में वोडाफोन-आइडिया, ब्रैंड नाम बदलकर किया 'Vi'
देश में एक तरफ कोरोना महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ आर्थिक संकट का सामना कर रही है टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत कंपनी नए अवतार में नजर आनेवाली है. दरअसल वोडाफोन आइडिया ने अपना नाम बदलकर Vi कर दिया है. बताना चाहते हैं कि कंपनी ने रिब्रांडिंग ऐलान किया है.
नई दिल्ली, 7 सितंबर. देश में एक तरफ कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreaks in India) ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ आर्थिक संकट का सामना कर रही है टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत कंपनी नए अवतार में नजर आनेवाली है. दरअसल वोडाफोन आइडिया ने अपना नाम बदलकर Vi कर दिया है. बताना चाहते हैं कि कंपनी ने रिब्रांडिंग ऐलान किया है.
बता दें कि जियो के आने के बाद वोडाफोन आईडिया ने आपस में विलय की घोषणा पहले ही की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी टैरिफ में इजाफा कर सकती है. कंपनी के सीईओ रविन्दर टक्कर नए ब्रांड को लॉन्च करने की जानकारी दी. साथ ही कहा कि दोनों कंपनियों का विलय दो वर्ष पूरा हुआ था. यह भी पढ़ें-Vodafone-Idea Loss: वोडाफोन आइडिया ने बनाया घाटे का रिकार्ड, वित्त वर्ष 2019-20 में 73,878 करोड़ रुपये का नुकसान
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ऐसे खबर आई थी कि अमेरिकी की ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन और वेरिजॉन वोडाफोन-आइडिया में 4 अरब डॉलर तक का निवेश करने जा रही है. हालांकि वोडाफोन-आईडिया ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. कंपनी के आज के फैसलों पर यूजर्स सहित तमाम शेयर धारकों की भी निगाहें टिकी हुई थी. कोरोना महामारी के चलते टेलिकॉम सेक्टर में कंपनी खुद को स्टेबल करने के लिए जूझ रही है.