Vivo Y71 भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
वीवो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और पेटीएम मॉल पर 16 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
नई दिल्ली. चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो ने अपनी 'वाई' सीरीज का विस्तार करते हुए शुक्रवार को 'वाई71' स्मार्टफोन 10,990 रुपये में भारतीय बाजार में लांच किया, जिसका एस्पैक्ट रेशियो 18:9 है। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84 फीसदी से अधिक है. यह सभी खुदरा दुकानों पर 14 अप्रैल से और वीवो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और पेटीएम मॉल पर 16 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
वीवो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनी जेंग ने एक बयान में कहा, "वाई71 के लांच के साथ ही हमने ऐसा स्मार्टफोन उतारा है, जो बड़े डिस्प्ले और उन्नत कैमरा क्षमताओं से लैस है. इस डिवाइस में फेस एक्सेस फीचर है, जो सभी फेसियल फीचर्स को स्कैन कर फोन को अनलॉक करता है.
वाई 71 में 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा फेज डिटेक्सन ऑटो-फोकस (पीडीएएफ) तकनीक के साथ है तथा पांच मेगापिक्सल का अगला कैमरा कृत्रिम बुद्धिमत्ता फेस 'ब्यूटी फीचर' से लैस है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट है, जिसके साथ 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3,360 एमएएच की बैटरी लगी है और यह एंड्रायड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित है.