ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo X27 और Vivo X27 Pro, जानें कीमत और खास फीचर्स

इन दोनों स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है. Vivo X27 का सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल और Vivo X27 Pro में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है.

दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपना लेटेस्ट फोन Vivo X27 और Vivo X27 Pro स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. आपको बताना चाहते है कि इन दोनों स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है. Vivo X27 का सेल्फी कैमरा (Selfie Camera)  16 मेगापिक्सल और Vivo X27 Pro में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है. दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और LED फ्लैश दी गई है. चीन में इसकी सेल 23 मार्च 2019 को लगने जा रही है. सबसे अहम बात यह है कि भारत (India) में इसे कब लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत कितनी होगी इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक खबर सामने नहीं आयी है.

जानिये क्या है Vivo X27 का स्पेसिफिकेशन?

बताना चाहते है कि यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसके दो वेरिएंट हैं. यह एंड्रॉयड 9.0 Pie पर काम करता है. इसका डिस्प्ले 6.39 इंच का फुल एचडी (HD) है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. वही अगर प्रोसेसर की बात करें तो हेक्सा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 710 SoC का इस्तेमाल हुआ है. RAM 8 जीबी है जो दो वेरिएंट- 128 जीबी इंटर्नल मेमोरी और 256 जीबी इंटर्नल मेमोरी के साथ आता है. चीनी मार्केट (China Market)  में वीवो एक्स27 की कीमत 3,198 चीनी युआन (लगभग 32,900 रुपये) रखी गई है. यह भी पढ़े-फोन लवर्स के लिए गुड न्यूज: Vivo iQOO फोल्डेबल फोन 1 मार्च को होगा लांच, होंगे ये शानदार फीचर्स

ट्रिपल रियर (Triple Rear) कैमरा फ्लैश के साथ दी गई है. प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है. इसके साथ 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरे (Pop-up Selfie Camera) दिए गए है. अगर इस फोन की बैटरी की बात करें तो वह 4000mAh की है. 256 जीबी वेरिएंट फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.

जानिए क्या है Vivo X27 Pro  का स्पेसिफिकेशन?

इसका डिस्प्ले 6.7 इंच है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9. यह ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें भी ट्रियल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल दिया गया है. इसकी बैटरी 4000mAh की है. Vivo X27 Pro के 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,998 चीनी युआन (लगभग 41,100 रुपये) रखी गई है.

Share Now

\