अमेरिकी अदालत का आदेश: Apple को 53.9 करोड़ डॉलर का भुगतान करें Samsung
Photo Credits: twitter

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिकी अदालत ने सैमसंग को आदेश दिया है कि वह एप्पल को 53.9 करोड़ डॉलर का भुगतान करे. सैमसंग पर एप्पल के पेटेंट आईफोन के डिजाइन कॉपी करने का आरोप है, जिसकी वजह से दोनों कंपनियों के बीच 2011 से ही जंग छिड़ी हुई है.

बता दें कि दोनों कंपनियों के बीच यह विवाद 2011 से चल रहा है.  2011 में एप्पल ने यह गंभीर आरोप लगाया था कि  सैमसंग ने उसके तीन डिजाइन कॉपी किए हैं. एप्पल ने इस मामले में अमेरिकी अदालत में याचिका दायर कर के भुगतान की मांग की थी. 2012 में अदालत ने सैमसंग पर एक अरब डॉलर का भुगतान लगाया था, हालांकि 2015 में  इस रकम को कम कर के 54. 8 करोड़ कर दिया गया.

बाद में इस केस की सुनवाई अमेरिका की उच्चा न्यायालय में हुई, जहाँ सैमसंग लगातार भुगतान की रकम को कम करने की कोशिशों में लगा हुआ था. अदालत का निर्णय आने बाद एप्पल ने अपने जारी किए गए बयान में कहा कि, ' हम अपने प्रोडक्ट्स की डिजाइन को लेकर लगातरा कड़ी मेहनत करते हैं, ताकि हम अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा दे सकें. यह केस हमारे लिए पैसों से बढ़ कर था. वहीँ सैमसंग ने कहा कि उसके पास अनेक ऑप्शंस मौजूद हैं, और वह इस आदेश के खिलाफ अपील करेगी.