UMANG ऐप पर मिलेंगी पासपोर्ट से जुड़ी हर जानाकरी, साथ 322 अन्य सेवाओं का भी उठा सकते हैं फायदा

मोदी सरकार की तरफ से लॉन्च उमंग (UMANG) ऐप आज के समय के सबसे जरुरी सरकारी ऐप में से एक है. इससे आप गैस सिलेंडर बुक करवाने के साथ-साथ पैन कार्ड अथवा पासपोर्ट बनाने के लिए तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा भी आप कई काम मिनटों में कर सकते हैं.

उमंग ऐप (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: मोदी सरकार की तरफ से लॉन्च उमंग (UMANG) ऐप आज के समय के सबसे जरुरी सरकारी ऐप में से एक है. उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) पर आप सैकड़ों सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इससे आप गैस सिलेंडर बुक करवाने के साथ-साथ पैन कार्ड अथवा पासपोर्ट बनाने के लिए तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा भी आप कई काम मिनटों में कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये 200 से भी ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. अब मोदी सरकार ने उमंग ऐप पर कुछ और सेवाएं भी लाई हैं.

उमंग मोदी सरकार के सफल ऐप्स में शामिल है. इस ऐप के जरिये सरकार एक ही प्लैटफॉर्म पर कई सरकारी सेवाओं का लाभ आप तक पहुंचा रही है. इसके अलावा उमंग ऐप पर 7 नई सेवाएं जोड़ी गई हैं. इसमें ESIC, चाइल्ड हेल्पलाइन, गोवा म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन, छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट, PHED हर‍ियाणा, एमपी ट्रांसपोर्ट, ई-ड‍िस्ट्र‍िक्स छत्तीसगढ़ शामिल है.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अब आप आसानी से अपने पासपोर्ट की स्थिति तथा पासपोर्ट सेवा की अन्य सेवाएं उमंग ऐप पर जान सकते हैं. इस ऐप पर 17 राज्यों की 322 सेवाएं उपलब्ध हैं.

UMANG ऐप इस समय 13 भाषाओं में मौजूद है, इसलिए सरकार प्लानिंग कर रही है कि सभी भाषाओं में वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया जाए जिससे उस भाषा के लोग आसानी से सिर्फ वॉयस कमांड के जरिए ऐप को एक्सेस कर सकें.

एक ऐप पर 300 से ज्यादा सर्विस

UMANG में अभी 300 से ज्यादा सर्विस दी जाती है जिसमें से 66 डिपार्टमेंट की ओर से और 17 राज्य की सर्विसेस होती हैं. इन सर्विसेज में पानी, बिजली, गैस, मोबाइल, ब्रॉडबैंड का बिल पेमेंट और फसल बीमा, सॉयल हेल्थ कार्ड सर्विसेज, वेदर फोरकास्ट जैसी सर्विस शामिल है. अगर आप अपना पीएफ पासबुक इसके जरिये डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप यहां पर epfo वाले सेक्शन में जा सकते हैं. यहां पर आपको पासबुक समेत अन्य विकल्प मिल जाएंगे.

NeGD के अनुसार मार्च 2019 तक इसमें 500 सर्विस, दिसम्बर 2019 तक 800 और दिसम्बर 2020 तक 1200 सर्विस UMANG ऐप में दी जाएगी. इसके अलावा जल्द ही इसमें बचे हुए राज्यों और डिपार्टमेंट को भी जोड़ा जाएगा.

Share Now

\