Twitter Lays off Recruiters: ट्विटर में होगी छंटनी! 25 फीसदी कर्मचारियों नौकरी से निकाल सकते हैं एलन मस्क
एलन मस्क ट्विटर के कंटेंट मॉडरेशन के अलावा 25 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर सकते हैं. लगभग सभी विभागों में छंटनी होगी और आने वाले दिनों में सेल्स, प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग, लीगल और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के विशेष रूप से प्रभावित होने की उम्मीद है.
Twitter के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) कंपनी में बड़े बदलाव कर रहे हैं. वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ट्विटर के कंटेंट मॉडरेशन के अलावा 25 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर सकते हैं. Twitter जल्द ही 280 शब्द सीमा का कर सकता है विस्तार
ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने सबसे पहले चार शीर्ष अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया. इनमें CEO पराग अग्रवाल, कानूनी कार्यकारी अधिकारी विजया गड्डे, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसल सीन एजेट शामिल हैं.
एलन मस्क ने अपनी टीम के साथ बैठक की. बैठक में टीम ने यह तय कर रही थी कि छंटनी के पहले दौर में क्या होने की उम्मीद है. ये टीम 7,000 से अधिक कर्मचारियों में से लगभग एक चौथाई लोगों को लक्षित करेगी. लगभग सभी विभागों में छंटनी होगी और आने वाले दिनों में सेल्स, प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग, लीगल और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के विशेष रूप से प्रभावित होने की उम्मीद है.
ट्विटर कर्मचारियों का कहना है कि मस्क छंटनी की तलवार एक नवंबर से पहले ही चला सकते हैं, क्योंकि एक नवंबर को कर्मचारियों को उनके कुल वेतन पैकेज के हिस्से के तौर पर कंपनी के शेयर मिलने हैं.
इंजीनियरों के बाद, ट्विटर के कुछ सबसे अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारी सेल्स में काम करते हैं, जहां ये एम्पलाई $300,000 से अधिक कमाते हैं. बता दें कि इससे पहले एलन मस्क ने छंटनी की खबरों का खंडन किया था.
बता दें कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीदा है. अधिग्रहण के तुरंत बाद ही उन्होंने बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है. इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की छंटनी से जुड़ा निर्णय अहम है. फिलहाल ट्विटर में साढ़े 7 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं.