प्रीपेड सिम यूजर्स कृपया ध्यान दें! अगर नहीं कराया इतने रुपए का मिनिमम रिचार्ज तो बंद हो जाएगा आपका नंबर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

अगर आप प्रीपेड मोबाइल सेवा (Prepaid Mobile Service) का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपने अपने मोबाइल में मिनिमम रिचार्ज (Minimum Recharge) नहीं कराया तो आपका नंबर किसी भी समय बंद हो सकता है. इस संबंध में टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies) कुछ लोगों के मोबाइल (Mobile) पर मैसेज (Message) भेज रही हैं, जिसमें यह चेतावनी दी जा रही है कि अगर आपने रिचार्ज नहीं कराया तो आपका नंबर बंद हो जाएगा.

ये कंपनियां टेक्स्ट मैसेज (Text Message) के जरिए उपभोक्ताओं से कह रही हैं कि मोबाइल सेवा जारी रखने के लिए उनके सिम में मिनिमम बैलेंस होना अनिवार्य है. हालांकि मिनिमम बैलेंस की सीमा सब्सक्राइबर्स के हिसाब से अलग-अलग तय की गई है.

टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए 35 रुपए का मिनिमम बैलेंस तय किया है, जबकि वोडाफोन ने अपनी सेवाएं जारी रखने के लिए उपभोक्ताओं को 65 रुपए का मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखने के लिए कहा है. यह भी पढ़ें: देश के 6 करोड़ उपभोक्ताओं के सिमकार्ड अगले 6 महीने में हो सकते हैं बंद, जानें इसकी वजह?

हालांकि कंपनियां इस तरह के मैसेज केवल अपने प्रीपेड यूजर्स को भेज रही हैं. इस तरह के मैसेजेस पोस्टपेड यूजर्स को नहीं भेजे जाएंगे, क्योंकि पोस्टपेड यूजर्स अपने यूजेस प्लान के मुताबिक बिल का भुगतान करते हैं. इन टेलिकॉम कंपनियों द्वारा लगातार चेतावनी भरे मैसेज भेजे जाने के बाद अगर आपने अपने सिम में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं कियो तो कंपनिया आपकी सेवाएं बंद कर सकती है. यह भी पढ़ें: देश के 50 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं के नंबर हो सकते हैं बंद, जानें क्या है वजह?

बताया जा रहा है कि ये कंपनियां 15 दिनों तक अपने उपभोक्ताओं को ऐसे मैसेज भेजेंगी और इस दौरान मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर आउटगोइंग कॉल और मोबाइल डेटा बंद कर देंगी. इसके बाद भी अगर आपने मिनिमम अमाउंट से रिचार्ज नहीं कराया तो आपकी इनकमिंग कॉल सेवा भी बंद कर दी जाएगी.