नई दिल्ली: सोनी इंडिया ने शुक्रवार को अपनी हाई-जूम साइबर-शॉट लाइन अप का विस्तार करते हुए डीएससी-डब्ल्यूएक्स800 कैमरा लांच किया, जो 29 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. डीएससी-डब्ल्यूएक्स800 की कीमत 34,990 रुपये रखी गई है और कंपनी का दावा है कि इसकी बॉडी दुनिया की सबसे छोटी बॉडी है. इसका जूम रेंज 24 एमएम से 720 एमएम है, जिसके लिए सुपर-टेलीफोटो लेंस लगाया गया है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें बॉयोन्ज एक्स इमेज प्रोसेसिंग इंजन के साथ फ्रंट एंड एलएसआई दिया है, जो हाई-स्पीड कंटीन्यूअस शूटिंग 10 फ्रेम प्रति सेकेंड की रफ्तार से काम करने में सक्षम है तथा इसकी बफर लिमिट 155 तस्वीरों की है. इसमें 180 डिग्री टिल्टेबल एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जो सेल्फी की फ्रेमिंग आसान बनाता है. इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ है. भारतीय बाजार में यह सभी सोनी सेंर्ट्स, अल्फा फ्लैगशिप स्टोर और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.