India's Missions in 2024: अतरिक्ष की उंचाइयों से समुद्र की गहराइयों तक, 2024 में भारत करेगा वैज्ञानिक चमत्कार!
(Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 30 दिसंबर: चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ऐतिहासिक ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ के बाद भारत ने अब और चुनौतीपूर्ण अभियानों पर अपनी नजर टिका दी है जिसमें मनुष्यों को अंतरिक्ष में भेजना और चंद्रमा की सतह से नमूने लेकर पृथ्वी पर लौटना शामिल है. दोनों परियोजनाओं का परीक्षण नए साल में होने की संभावना है.

भारतीय वैज्ञानिकों के लिए खोज केवल चंद्रमा तक ही सीमित नहीं है. गहरे समुद्र में अन्वेषण को आगे बढ़ाने के लिए देश का ‘समुद्रयान’ के जरिए ‘एक्वानॉट्स’ (अन्वेषण गोताखोर) को भेजने का कार्यक्रम है. उन्हें पहले मार्च में 500 मीटर की गहराई में भेजा जाएगा और बाद 6,000 मीटर की गहराई तक जाने का लक्ष्य है. India's 2047 Space Mission: अंतरिक्ष में भारत की विशाल छलांग! चांद पर इंसान, भारतीय स्पेस स्टेशन, 2047 इन मिशन को पूरा करेगा इसरो

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा ‘एक्सपोसैट’ के प्रक्षेपण के साथ नववर्ष की शुरुआत किए जाने की संभावना है. ‘एक्स-रे पोलरिमीटर सैटेलाइट’ (एक्सपोसैट) एक्स-रे स्रोत के रहस्यों का पता लगाने और ‘ब्लैक होल’ की रहस्यमयी दुनिया का अध्ययन करने में मदद करेगा. यह उपग्रह श्रीहरिकोटा से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) से एक जनवरी को प्रक्षेपित किया जाना है.

इसके बाद ‘आदित्य एल-1’ उपग्रह को छह जनवरी को शाम चार बजे ‘लैंग्रेजियन’ बिंदु-1 में स्थापित किया जाएगा जहां से इसे सूर्य का निर्बाध दृश्य दिखाई देगा और यह अगले पांच साल तक सूर्य का अध्ययन करेगा.

नववर्ष में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और इसरो की 1.2 अरब डॉलर की संयुक्त परियोजना ‘निसार’ उपग्रह का प्रक्षेपण भी होगा. यह जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए पृथ्वी की तस्वीर लेने वाला अब तक का सबसे महंगा उपग्रह होगा. साल 2023 भारत में विज्ञान के लिए महत्वपूर्ण वर्ष रहा जब 14 जुलाई को ‘चंद्रयान-3’ मिशन का प्रक्षेपण किया गया और 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में इसकी ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ हुई.

मिशन के ‘विक्रम’ लैंडर मॉड्यूल के साथ चंद्रमा की सतह पर रोवर ‘प्रज्ञान’ भी उतरा जो कुछ मीटर तक घूमा, चंद्रमा की तस्वीरें खींचीं और चंद्रमा की मिट्टी ‘रेगोलिथ’ भी निकाली ताकि इसकी विशेषताओं का अध्ययन किया जाए.

साल 2024 में ‘गगनयान’ परियोजना के तहत दो मानवरहित मिशन भेजे जाएंगे. परीक्षण यान मिशन का उद्देश्य अंततः गगनयान मिशन के तहत भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी पर वापस लाने के लिए क्रू मॉड्यूल और चालक बचाव प्रणाली के सुरक्षा मानकों का अध्ययन करना है.

अंतरिक्ष एजेंसी ने अपनी वाणिज्यिक शाखा ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ के जरिए भारती एंटरप्राइजेज समर्थित उपग्रह इंटरनेट प्रदाता वनवेब के 72 उपग्रहों को दो अलग मिशन पर पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया. इसमें प्रक्षेपण यान मार्क-तृतीय की मदद ली गई जिसका पहली बार वाणिज्यिक प्रक्षेपण के लिए इस्तेमाल किया गया.

निजी अंतरिक्ष क्षेत्र भी 2024 में पहली वाणिज्यिक उड़ान पर नजर टिकाए हुए है. स्काईरूट एयरोस्पेस और अग्निकुल कॉस्मोस छोटे उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षाओं में स्थापित करने के लिए अपने प्रक्षेपण यान निर्मित कर रहे हैं.

स्काईरूट एयरोस्पेस के सह-संस्थापक पवन कुमार चांदना ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘विक्रम-1 के प्रक्षेपण के लिए, हमारा लक्ष्य 2024 की पहली छमाही है. साल 2024 हमारे लिए मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि हम कक्षीय प्रक्षेपण की अपनी क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं जो हमारी प्रक्षेपण सेवाओं के व्यावसायीकरण के लिए अहम है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)