ISRO 27 नवंबर को लॉन्च करेगा काटरेसैट-3 और 13 अमेरिकी उपग्रह
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने कहा कि उसने काटरेसैट-3 उपग्रह और 13 वाणिज्यिक नैनो उपग्रहों को पीएसएलवी रॉकेट से अंतरिक्ष में छोड़ने का कार्यक्रम दो दिन आगे बढ़ा दिया है, और अब ये उपग्रह 27 नवंबर को छोड़े जाएंगे. इसरो के अनुसार, काटरेसैट-3 व अमेरिका के 13 नैनो उपग्रहों को ले जाने वाले पीएसएलवी-एक्सएल वैरियंट को अब 27 नवंबर को सुबह 9.28 बजे छोड़ा जाएगा.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) ने गुरुवार को कहा कि उसने काटरेसैट-3 (Cartosat-3) उपग्रह और 13 वाणिज्यिक नैनो उपग्रहों (Satellite) को पीएसएलवी रॉकेट से अंतरिक्ष में छोड़ने का कार्यक्रम दो दिन आगे बढ़ा दिया है, और अब ये उपग्रह 27 नवंबर को छोड़े जाएंगे. इसरो के अनुसार, काटरेसैट-3 व अमेरिका के 13 नैनो उपग्रहों को ले जाने वाले पीएसएलवी-एक्सएल वैरियंट को अब 27 नवंबर को सुबह 9.28 बजे छोड़ा जाएगा.
पीएसएलवी-एक्सएल वैरियंट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट से लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले इसरो ने कहा था रॉकेट 25 नवंबर को सुबह 9.28 बजे लॉन्च किया जाएगा. काटरेसैट-3 उपग्रह तीसरी पीढ़ी का उन्नत उपग्रह है, जिसमें हाई रिजोल्यूशन की इमेजिंग क्षमता है.
यह भी पढ़ें : जब फ्लाइट में सफर करते दिखे इसरो चीफ के सिवन, केबिन क्रू और यात्रियों ने तालियों से किया स्वागत: देखें VIDEO
उपग्रह को 97.5 डिग्री के झुकाव पर 509 किमी की कक्षा में स्थापित किया जाएगा. इसरो के अनुसार, अमेरिका के 13 नैनो उपग्रह न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के साथ वाणिज्यिक व्यवस्था का एक हिस्सा हैं. एनएसआईएल कंपनी हाल ही में अंतरिक्ष विभाग के तहत स्थापित की गई है.