Harvest Moon 2020: आज रात दिखेगा अक्टूबर का पहला पूर्ण चंद्रमा, जानें कहां और कैसे देख सकते हैं हार्वेस्ट मून?

अक्टूबर का महीना बेहद खास है, क्योंकि इस महीने एक नहीं बल्कि दो पूर्णिमा की तिथियां पड़ रही है. अगर आप पूर्णिमा के चांद का दीदार करने के शौकीन है तो आज की रात आपके लिए बेहद खास होने वाली है. दरअसल, अक्टूबर महीने की शुरुआत ही पूर्णिमा के साथ हुई है और 1-2 अक्टूबर 2020 की रात आसमान में पूर्णिमा का पूरा चांद नजर आने वाला है. अक्टूबर की पहली पूर्णिमा को हार्वेस्ट मून कहा जाता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Unsplash)

Harvest Moon 2020: अक्टूबर का महीना (October Month) बेहद खास है, क्योंकि इस महीने एक नहीं बल्कि दो पूर्णिमा (Two Full Moons) की तिथियां पड़ रही हैं. अगर आप पूर्णिमा (Purnima) के चांद का दीदार करने के शौकीन है तो आज की रात आपके लिए बेहद खास होने वाली है. दरअसल, अक्टूबर महीने की शुरुआत ही पूर्णिमा के साथ हुई है और 1-2 अक्टूबर 2020 की रात आसमान में पूर्णिमा का पूरा चांद (Full Moon) नजर आने वाला है. अक्टूबर की पहली पूर्णिमा को हार्वेस्ट मून (Harvest Moon) कहा जा रहा है. आखिर हार्वेस्ट मून क्या है और पूर्णिमा के इस पूर्ण चंद्रमा को कब और कैसे देखा जा सकता है? इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं वो तमाम जानकारियां, जिनके बारे में आप जानना चाहते हैं.

हार्वेस्ट मून तिथि और समय

नासा के अनुसार, पूर्णिमा की यह तिथि 1 अक्टूबर (गुरुवार) को है और हार्वेस्ट मून 5:05 EDT पर आसमान में दिखाई देने लगेगा. IST के अनुसार, हार्वेस्ट मून 2 अक्टूबर (शुक्रवार) 2.34 AM को अपने चरम पर होगा, लेकिन इसे आज रात और मध्यरात्रि के समय देखा जा सकता है. पूर्ण चंद्रमा का उदय हर रात होने वाले चंद्रोदय की अपेक्षा औसतन 50 मिनट देरी से होता है, लेकिन हार्वेस्ट मून के आसपास कुछ रातों के लिए चंद्रमा लगभग एक ही समय पर उदय होता है. सिर्फ 25-30 मिनट बाद उत्तरी अमेरिका में और केवल 10-20 मिनट बाद कनाडा और यूरोप के उत्तर में चंद्रोदय होता है.

कहां और कैसे देखें फूल मून?

अगर आसमान साफ है तो चमकते हुए चांद को देखने में आपको कोई समस्या नहीं होगी. हालांकि अगर बादल छाए रहेंगे तो आपको ऐसे स्थान पर जाना पड़ सकता है, जहां आपको एक बेहतर दृश्य मिल सके. पूर्णिमा के चांद को नग्न आंखों से आसानी से देखा जा सकता है, लेकिन अगर आप इसे बारीकी से देखना चाहते हैं तो इसके लिए टेलीफोटो लेंस या टेलीस्कोप का उपयोग किया जा सकता है. यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2020 India: चंद्रमा पर होगा जगुआर का हमला ? जानें इस चंद्रग्रहण से जुड़ी कुछ दिलचस्प और अनोखी दास्तां

इसे क्यों कहा जाता है हार्वेस्ट मून?

ज्यादातर वर्षों में हार्वेस्ट मून सितंबर महीने में होता है, लेकिन इस साल यह अक्टूबर की शुरुआत में हो रहा है. इस चंद्रमा को प्राचीन यूरोपीय उपनिवेशों से नाम मिला है. फसल के मौसम के दौरान कभी-कभी किसानों को देर रात तक खेतों में काम करना पड़ता है. चंद्रमा की रोशनी में किसानों को खेती में काम करने में मदद मिलती है और ऐसा शरद ऋतु विषुव के आसपास होता है, इसलिए इस चंद्रमा को हार्वेस्ट मून कहा जाता है.

यूएसए में इस चंद्रमा को ट्रैवल मून, डाइंग ग्रास मून और ब्लड मून जैसे नामों से भी जाना जाता है. ये नाम पेड़ों पर पत्तों के गिरने और उनके मुरझाने से संबंधित है. यह पतझड़ के मौसम का सूचक भी है, तो अक्टूबर की इस पहली पूर्णिमा के पूर्ण चंद्रमा को देखने के लिए आज रात तैयार रहें.

Share Now

\