Sunita Williams Return Update: 17 घंटे का सफर, फिर समुद्र में लैंडिंग; ISS से रवाना हुए सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर, 9 महीने बाद हो रही धरती पर वापसी (Watch Video)
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 9 महीने बाद धरती पर वापसी के लिए रवाना हो चुके हैं. स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से दोनों बुधवार सुबह समुद्र में लैंड करेंगे.

NASA Sunita Williams Spacex Crew-9 Return Update: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 9 महीने बाद धरती पर वापसी के लिए रवाना हो चुके हैं. स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से दोनों बुधवार सुबह समुद्र में लैंड करेंगे. नासा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 8:15 बजे (IST) हैच बंद कर दिया गया. इसके बाद 10:35 बजे (IST) ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने ISS से सफलतापूर्वक अनडॉक कर लिया, जिससे उनके पृथ्वी लौटने की प्रक्रिया शुरू हो गई.
अब 17 घंटे की यात्रा पूरी करने के बाद, बुधवार तड़के 3:27 बजे (IST) फ्लोरिडा के तट के पास समुद्र में स्प्लैशडाउन होगा.
17 घंटे का सफर, फिर समुद्र में लैंडिंग
नासा की लाइव कवरेज
नासा इस पूरी वापसी यात्रा की लाइव कवरेज कर रहा है. इसकी शुरुआत सोमवार रात 10:45 बजे (EST) यानी मंगलवार सुबह 8:15 बजे (IST) से हो गई है. नासा ने इस प्रक्रिया में किसी भी मौसम संबंधी देरी को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल एडजस्ट किया है. ताकि वापसी सुचारू रूप से हो सके.
कैसे फंस गई थीं सुनीता विलियम्स?
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पिछले साल जून 2024 में बोइंग स्टारलाइनर के जरिए अंतरिक्ष मिशन पर गए थे. यह मिशन केवल एक सप्ताह के लिए था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर के इंजन में खराबी आने के कारण यह वापसी के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया.
इस वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर ही फंसे रह गए और उनकी वापसी टलती रही. अब स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट उन्हें वापस पृथ्वी पर ला रहा है.