सैमसंग ने इन खास फीचर्स के साथ बाजार में उतारा W2019 फ्लिप फोन, कीमत- 1.90 लाख रुपये
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो जरा ठहर जाइए क्योंकि शायद इस खबर को पढ़ने के बाद आपका मन बदल जाए. दरअसल दक्षिण कोरियाई मोबाइल कंपनी सैमसंग ने फ्लिप फोन Galaxy W2019 को बाजार में उतार दिया है. यह फोन पिछले साल लांच किए गए W2018 का अपग्रेडेड वर्जन है.

मोबाइल निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सैमसंग ने W2019 को और बेहतर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर के साथ बाजार में उतारा हैं. इस नए फोन में 4.2 इंच की दो फुल एचडी डिस्प्ले, दो कैमरा और 6 जीबी रैम है और इसमें फिंगरफ्रिंट सेंसर भी लगाया गया है. साथ ही मोबाइल को एक हाथ से ऑपरेट करने के लिए टी-9 कीपैड लगाया गया है. दिया गया है।    इसमें खास टी-9 कीपैड और अंदर में मिरर ग्लास है। इसकी कीमत 18999 चीनी युआन यानी करीब 1.90 लाख रुपये बताई जा रही है.

फिलहाल कंपनी ने यह मोबाइल भारत में नहीं लांच किया है. चीन में इसे दो वेरिएंट में लांच किया गया है. पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज जबकि दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है. इसके साथ ही इसे दो कलर रोज गोल्ड और प्लैटीनम में पेश किया गया है.

कंपनी ने Galaxy W2019 में 3070 एमएएच की बैटरी दी है. दोनों वेरिएंट में एंड्रॉयड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. कैमरे को भी बेहतरीन बनाया गया है. इसमें दो रियर कैमरे हैं. प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.