रिपब्लिक डे: इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा भारी बंपर कैशबैक

रिपब्लिक डे के सेलिब्रेशन में बस एक दिन का समय बाकी रह गया है. देश की आजादी के जश्न के साथ-साथ इस दिन देश में कई तरीके के ऑफर्स भी देखने को मिलेंगे....

स्मार्टफोन (Photo Credit- Wikimedia Commons, Pixabay)

नई दिल्ली: रिपब्लिक डे के सेलिब्रेशन में बस एक दिन का समय बाकी रह गया है. देश की आजादी के जश्न के साथ-साथ इस दिन देश में कई तरीके के ऑफर्स भी देखने को मिलेंगे. जी हां, अगर आप रिपब्लिक डे के दिन स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, खबर है कि पेटीएम ने पेटीएम माॅल पर एक सेल का आयोजन किया है. टेक जगत के मुताबिक इस खास सेल में स्मार्टफोन्स पर भारी कैशबैक दिया जा रहा है.

टेक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ई-कॉमर्स ने अमेरिकन एक्सप्रेस से साझेदारी की है, जिसके अनुसार अगर आप दस हजार रुपए की ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 2 हजार रुपए का यानी कि तकरीबन 20 फीसदी तक की कैशबैक दिया जा रहा है. चलिए अब आपको ये भी बता देते हैं कि आखिर किन स्मार्टफोन्स पर यह भारी कैशबैक मिल रहा है.

इन स्मार्टफोन्स पर कैशबैक

इस शानदार सेल के दौरान आईफोन 7, आईफोन X, सैमसंग गैलेक्सी नोट 9, सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 प्राईम, वीवो Y सीरीज और इसके अलावा गूगल पिक्सल 3 जैसे कई और स्मार्टफोन्स पर कैशबैक दिया जा रहा है.

जानिए कितना फायदा?

अब आपको एक-एक करके उन स्मार्टफोन्स की कीमतों के बारे में बताते हैं कि किस फोन पर आपको कितना फायदा मिल रहा है. बता दें कि आईफोन एक्स 64GB को पेटीएम मॉल पर 83,298 रुपये में बेचा जा रहा है. अगर कोई भी कंस्यूमर यहां से इसे खरीदता है तो उसे इस पर तकरीबन 8,330 रुपये कैशबैक मिलेगा. इतना ही नहीं, इसके अलावा साथ ही पेटीएम पर एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई का भी विकल्प दिया जा रहा है. वहीं अगर आईफोन 7 32GB की बात की जाए तो आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को 3,570 रुपये कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ सेल दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Alert! आपकी प्राइवेसी में सेंध लगा सकता है यह APP, करोड़ों स्मार्टफोन्स पर मंडरा रहा खतरा

आईफोन्स के अलावा अगर एंड्रायड स्मार्टफोन्स की बात की जाए, तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 512GB को 84,900 रुपये में सेल किया जा रहा है और यहां ग्राहक 9,000 रुपये के कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी A9 की 36,990 रखी गई है. इस पर 1,850 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. आईफोन की ही तरह यहां पर भी ग्राहकों को एक्सचेंज और नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर ग्राहकों को दिया जा रहा है. इसके अलावा कई और ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिनपर अलग-अलग ऑफर्स के तहत भारी कैशबैक और नो ईएमआई का ऑफर दिया जा हा है.

Share Now

\