Republic Day 2020 WhatsApp Stickers: गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं देने के लिए वॉट्सऐप पर ऐसे बनाए देशभक्ति वाले स्टीकर
देशभर में 71 वें गणतंत्र दिवस की धूम है. इस विशेष मौके को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में भव्य समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी है.
Republic Day 2020: देशभर में 71 वें गणतंत्र दिवस की धूम है. इस विशेष मौके को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में भव्य समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी है. जबकि लोग इंटरनेट के जरिए भी अपने परिजनों, दोस्तों आदि को बधाई संदेश भेज रहे है. वीडियो और मैसेज के साथ गणतंत्र दिवस के महत्व को एक दूसरे से साझा किया जा रहा है. जबकि वॉट्सऐप (WhatsApp) पर भी गणतंत्र दिवस की बधाई वाले क्रिएटिव स्टीकर्स की भरमार है.
यदि आप गणतंत्र दिवस पर अपने परिवार और दोस्तों को बधाई देने के अधिक आकर्षक स्टीकर चाहते है तो आपके लिए प्रीमियर स्टिकर भी बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. जबकि वॉट्सऐप पर आप खुद भी अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को अलग-अलग बधाई वाले स्टीकर इस तरह से बनाकर भेज सकते है. Republic Day 2020 Wishes: गणतंत्र दिवस पर WhatsApp Stickers, Facebook Greetings और SMS के जरिए ये मैसेजेस भेजकर दें शुभकामनाएं
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और किसी भी स्टिकर मेकर ऐप को इंस्टॉल करें. ध्यान रहे कुछ स्टीकर बनाने वाले ऐप व्हाट्सएप के मानकों के अनुकूलित हैं, हालांकि कुछ को अतिरिक्त एप्लिकेशन इंस्टॉल करने की जरुरत पड़ती है.
- स्टिकर बनाने वाला ऐप इंस्टाल होने के बाद ओपन करें और उस फोटो पर जाएं जहां आपकों जोड़ना है. यह पिक्चर आप अपने फोन की गैलरी में से या फिर ऐप के अंदर से स्नैप कर सकते हैं.
- यदि आप चाहते हैं कि आपके फोटो की बैकग्राउंड हटा दी जाए, तो प्ले स्टोर से बैकग्राउंड इरेज़र टूल को इंस्टाल करें. इसके अलावा यदि आप स्टिकर में इमोजी, टेक्स्ट और अन्य चीजे जोड़ना चाहते है तो सेव करने से पहले ऐड कर लें.
- अब, स्टिकर बनाने वाले ऐप पर वापस जाएं और नए बने स्टिकर जोड़ने के लिए ‘+' पर टैप करें.
- इसके बाद वॉट्सऐप खोलें और अपने द्वारा बनाए गए स्टीकर को खोजने के लिए स्टिकर सेक्शन पर जाएं. यहां से आप अपनी इच्छानुसार उन लोगों को स्टीकर भेज सकते है. स्टीकर सेक्शन में यहां आपको पहले से ही तैयार किए गए कई स्टीकर पहले से ही दिखेंगे.
उल्लेखनीय है कि दिग्गज मैसेजिंग ऐप ने दुनियाभर के यूजर्स के लिए पहली बार साल 2018 में स्टीकर लॉन्च किया था. इसके पीछे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के अनुभव को और अधिक मजेदार बनाना था. वर्तमान में वॉट्सऐप के ऑनलाइन स्टोर पर अनगिनत स्टिकर पैक मौजूद है. इसके अलावा कई थर्ड-पार्टी स्टीकर पैक भी आप गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल कर सकते है.