रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने गुरुवार को कहा कि उसने रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Reliance Nippon Life Asset Management Limited) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के साथ निर्णायक करार पर हस्ताक्षर किए हैं. रिलायंस कैपिटल ने एक बयान में कहा कि आरनाम में अपनी हिस्सेदारी बेचने से उसे करीब 6,000 करोड़ रुपये की रकम मिलेगी.
दोनों साझेदारों की कंपनी में इस समय 42.88 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि बाकी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डरों की है. रिलायंस कैपिटल ने कहा कि इस करार के क्रम में निप्पॉन भी 230 रुपये प्रति शेयर पर पब्लिक शेयरहोल्डरों के लिए आरनाम की हिस्सेदारी की खुली पेशकश करेगी, जोकि बाजार विनियामक के नियमों के अधीन होगी.
इस प्रकार सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अधिकतम प्रमोटर हिस्सेदारी 75 फीसदी तक प्राप्त की जाएगी. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अधिग्रहण संबंधी नियमों के तहत निर्धारित न्यूनतम 60-दिन की कीमत के लिए हस्तांतरण का मूल्य 15.5 फीसदी अधिमूल्य को दर्शाता है.
कंपनी ने कहा कि इस प्रक्रिया से प्राप्त पूरी रकम करीब 6,000 करोड़ रुपये का उपयोग रिलायंस कैपिटल के बकाये कर्ज में 33 फीसदी कमी करने में किया जाएगा. रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने एक बयान में कहा, "मैं प्रसन्न हूं कि हमारी पुरानी व अहम साझेदार कंपनी निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस आरनाम में अपनी हिस्सेदारी 75 फीसदी तक बढ़ा रही है. आरनाम की हिस्सेदारी का मुद्रीकरण हमारी ऑनलॉकिंग की रणनीति का हिस्सा है."