Redmi Smart TV X Series: रेडमी ने भारत में लॉन्च किए 3 दमदार स्मार्ट टीवी, 32,999 रुपये है शुरुआती कीमत
रेडमी ने बुधवार को भारत में तीन दमदार स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. रेडमी ने स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज के तहत तीन मॉडल पेश किए हैं जो तीन अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं. इसमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी शामिल हैं. रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स50 मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है, एक्स55 मॉडल की कीमत 38,999 रुपये है और एक्स65 मॉडल की कीमत 57,999 रुपये है.
Redmi Smart TV X Series: रेडमी ने बुधवार को भारत में तीन दमदार स्मार्ट टीवी (Smart TV) लॉन्च किए हैं. रेडमी ने स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज के तहत तीन मॉडल पेश किए हैं जो तीन अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं. इसमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी शामिल हैं. रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स50 मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है, एक्स55 मॉडल की कीमत 38,999 रुपये है और एक्स65 मॉडल की कीमत 57,999 रुपये है. रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज 26 मार्च, 2021 से अमेजन इंडिया (Amazon India), एमआई होम (Mi Home) और एमआई स्टूडियो (Mi Studio) के ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री (Sale) के लिए उपलब्ध होगी.
रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज में पैचवॉल यूआई (PatchWall UI) मिलता है जो एंड्रॉयड टीवी 10 (Android TV 10) ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. रेडमी के इन स्मार्ट टीवी की खास बात यह है कि सभी 4के एचडीआर एलईडी डिस्प्ले के साथ आते हैं. इन स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट का फीचर भी काम करता है. यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy M12: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन, इन शानदार फीचर्स से है लैस.
रेडमी इंडिया का ट्वीट-
रेडमी के इन स्मार्ट टीवी में 64-बिट क्वॉड-कोर ए55 प्रोसेसर दिया गया है. इनमें 2 जीबी की रैम, और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज में 30W का साउंड आउटपुट दिया गया है. रेडमी के इन स्मार्ट टीवी में गूगल क्रोमकास्ट इनबिल्ट है.
गौरतलब है कि चीन के टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी शाओमी ने हाल ही में कहा था कि वह जल्द ही भारत में 'रेडमी’ ब्रांड से स्मार्ट टीवी पेश करेगी. कंपनी का इरादा भारत के तेजी से आगे बढ़ते स्मार्ट टीवी बाजार में अपनी पैठ मजबूत करने का है. शाओमी इंडिया के प्रमुख (स्मार्ट टीवी) ईश्वर नीलकंठन ने कहा था कि कंपनी ने जब साल 2018 में भारत में स्मार्ट टीवी पेश किया था, तो हमारा उद्देश्य देश में स्मार्ट टीवी की पहुंच बढ़ाना था.