नई दिल्ली. Xiaomi Redmi Go को खरीदने का आज एक और मौका है. इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ड (Flipkart.com), मी डॉट कॉम (mi.com) और मी होम स्टोर से खरीद सकते हैं. गौरतलब है कि शाओमी (Xiaomi ) ने इस फोन को 27 मार्च को भी सेल में उपलब्ध कराया था. बताना चाहते है कि फोन को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए कंपनी ने आज एक बार फिर से इसे सेल पर उपलब्ध कराने का फैसला किया है.
ज्ञात हो कि शाओमी (Xiaomi Redmi Go) रेडमी गो की खरीद पर ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं. फोन को आज सेल में खरीदने पर ग्राहकों को Reliance Jio की तरफ से 2,200 रुपये के कैशबैक (Cashback) के साथ ही 100GB तक का मोबाइल इंटरनेट डेटा फ्री मिलेगा. शाओमी (Xiaomi ) ने इस फोन को अल्ट्रा बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 4,499 रुपये है. वही फ्लिपकार्ट पर 5 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है.
Swagat hai aapka #AapkiNayiDuniya mein. Switch to a smart world of smartphones with #RedmiGo. Sale at 2 PM today on https://t.co/cwYEXeds6Y, Mi Home and @Flipkart. pic.twitter.com/3Qyyd2sIUR
— Redmi India (@RedmiIndia) March 27, 2019
जानिए Redmi Go का फीचर?
शाओमी रेडमी गो (Xiaomi Redmi Go) स्मार्टफोन में डुअल सिम स्पोर्ट आपको मिलेगा. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर काम करता है. स्मार्टफोन (Smartphone) में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है. Redmi Go स्मार्टफोन क्वॉडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ आता है. स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. स्मार्टफोन के स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ सकता है.
वही रेडमी गो (Redmi Go) स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 3000 एमएएच (3000 MH) की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इस डिवाइस 4जी वोएलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक सपोर्ट मिलता है. वहीं, इससे 4.5 घंटे की FHD विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. फोन के इस फोन में MapsGo, GmailGo, YouTubeGo जैसे ऐप्स रहेंगे. यह स्मार्टफोन 20 से ज्यादा क्षेत्रीय भाषाओं (20 Regional Languages) को सपोर्ट करेगा.