Redmi 9 Smartphone Launched in India: शाओमी की बहुप्रतीक्षित बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 भारत में हुआ लांच, यहां पढ़ें क्या है कीमत और खास फीचर्स

भारत में शाओमी ने अपने बहुप्रतीक्षित बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 को लांच कर दिया है. इस नए स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लांच किया गया है. देश में 64GB वेरिएंट के लिए 8 हजार 9 सौ 99 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, वहीं 128GB वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 9 हजार 9 सौ 99 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

रेडमी 9 भारत में लांच हुआ (Photo Credits: Redmi India)

नई दिल्ली: भारत में शाओमी (Xiaomi) ने अपने बहुप्रतीक्षित बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 (Redmi 9) को लांच कर दिया है. इस नए स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लांच किया गया है. देश में 64GB वेरिएंट के लिए 8 हजार 9 सौ 99 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, वहीं 128GB वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 9 हजार 9 सौ 99 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. शाओमी ने इस बहुप्रतीक्षित बजट स्मार्टफोन को तीन कलर में लांच किया है. इनमें कार्बन ब्लैक, स्काई ब्लू और स्पोर्टी ऑरेंज शामिल है.

बता दें कि देश में रेडमी 9 की पहली सेल 31 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे ऐमजॉन इंडिया और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसके अलावा मोबाइल फोन को ग्राहक जल्द ही मी होम स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स से भी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | सैमसंग ने कुछ मोबाइल हैंडसेट के लिए पेश किया भारत में विकसित निजता फीचर

रेडमी 9 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. आगे की तरफ डिस्प्ले नॉच और पीछे की तरफ ड्यूल रियर कैमरा व फिंगरप्रिंट सेंसर दिया भी गया है. स्मार्टफोन में ग्राहकों के लिए 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है.

इस मोबाइल फोन में फोटोग्राफी के लिए 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इस मोबाइल फोन में फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है. रेडमी 9 की बैटरी 5,000mAh है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

SLK vs GAW CPL 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया, नूर अहमद और आरोन जोन्स ने किया शानदार प्रदर्शन

SLK vs GAW, CPL 2024 Final Live Streaming: कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स से भिड़ेगी सेंट लूसिया किंग्स, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

GAW vs BR CPL 2024 Qualifier 2 Scorecard: कैरेबियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Guyana Amazon Warriors vs Saint Lucia Kings Qualifier 1 Scorecard: पहले क्वालीफायर में सेंट लूसिया किंग्स ने DLS नियम से 13 रन से गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को हराया, जॉनसन चार्ल्स ने खेली ताबड़तोड़ पारी

\