Realme Anniversary Sale: बंपर छूट! स्मार्टफोन और TV पर 7,000 रुपये तक का मिल रहा डिस्काउंट

28 अप्रैल से शुरू हुई यह सेल 9 मई तक चलेगी. सेल में तमाम उत्पादों पर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Realme Anniversary Sale: बंपर छूट! स्मार्टफोन और TV पर 7,000 रुपये तक का मिल रहा डिस्काउंट
(Photo Credit : Realme)

Realme Anniversary Sale: स्मार्टफोन और गैजेट्स बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, इयरबड्स और आईपैड पर बंपर छूट दे रही है. रियलमी ने अपनी चौथी एनिवर्सरी (4th Realme Anniversary) के मौके पर सेल शुरू की है. 28 अप्रैल से शुरू हुई यह सेल 9 मई तक चलेगी. सेल में तमाम उत्पादों पर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. रियलमी एनिवर्सरी सेल में खरीद के दौरान अगर आप ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सात हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है. अमेजन फायर टीवी क्यूब अब हियरिंग एड्स के लिए सीधे ऑडियो स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करेगा

इस फोन पर मिलेगा डिस्काउंट

event.realme.com पर सेल के बारे में विस्तार से बताया गया है. सेल में रियलमी जीटी नियो 3 स्मार्टफोन (New Realme GT NEO3) की खरीद पर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 7,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. रियलमी ने जीटी नियो 3 को हाल ही में लॉन्च किया है. इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और realme.com के माध्यम से 4 मई से की जाएगी. रियलमी जीटी नियो 3 स्मार्टफोन को कई वैरिएंट में पेश किया गया है. 12 जीबी रैम तथा 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 42,999 रुपये है. ICICI बैंक कार्ड, SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड या फिर योनो एसबीआई के माध्यम से फोन की खरीद करने के पर 7,000 रुपये की छूट दी जा रही है. वहीं ICICI नेट बैंकिंग ऑफर के तहत इस फोन पर 5 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है.

वहीं दूसरे स्मार्टफोन रियलमी 9 प्रो प्लस 5जी (Realme 9 Pro+ 5G) फोन की कीमत 24,999 रुपये है. MobiKwik के जरिए इस फोन को खरीदने पर आपको 500 रुपये का और आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से 3,000 रुपये तक का 5 परसेंट डिस्काउंट मिल सकता है. इसके साथ ही रियलमी पैड मिनी ब्लू (realme PAD MINI Blue) की कीमत 12,999 रुपये है. इस पैड पर प्रीपेड ऑफर के तहत एक हजार रुपये का वाई-फाई और 3000 रुपये तक का नेट बैंक छूट दिया जा रहा है.


संबंधित खबरें

Flipkart Big Diwali Sale 2023: फ्लिपकार्ट दिवाली सेल 2 नवंबर से शुरू, सस्ते में मिलेगा आईफोन, बंपर डिस्काउंट और एक्सचेंज का ऐलान

Meta Cut Bonus Payment: मेटा अपने कर्मचारियों को देगा एक और झटका, बोनस भुगतान में करेगा कटौती

Samsung Plant in UP: CM योगी की मेहनत लाई रंग, सैमसंग यूपी में अपना सबसे बड़ा मोबाइल प्लांट करेगी स्थापित, युवाओं को मिलेगा रोजगार

TV देखने वालों के लिए खुशखबरी: Tata Play ने घटाई चैनल पैक की कीमत, जानें हर महीने कितने की होगी बचत

\