Tata Play Cutting Price of Channel Packs: टाटा स्काई यूजर्स के लिए खुशखबरी है. ग्राहकों को लुभाने के उद्देश्य से कंपनी ने चैनल पैक की कीमतों में कटौती करने का फैलसा किया है. एक तरफ जहांं DTH सर्विस प्रोवाइडर अपने एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में वृद्धि कर रहे हैं, वहीं इसके उलट टाटा प्ले इसे कम कर रहा है. कंपनी अपने उपयोगकर्ताओं के लिए चैनल बुके और पैक की लागत कम कर रही है, ताकि उन्हें OTT कंटेंट के युग में अपने साथ जोड़े रखा जा सके. हालाकिं सभी ग्राहकों को इसका लाभ नहीं मिलने वाला है. केवल चुनिंदा ग्राहकों ही कम कीमत पर चैनल पैक सब्सक्राइब कर सकेंगे.
5 मार्च से टाटा प्ले (जे पहले Tata SKy था) अपने उपयोगकर्ताओं के लिए चैनल पैक की कीमत में कटौती कर रहा है, जिससे ग्राहकों को मासिक आधार पर 30 रुपये से 100 रुपये की बचत होने की संभावना है. देश और दुनिया में OTT की बढ़ती लोकप्रियता के कारण पे-टीवी इंडस्ट्री खराब स्थिति में पहुंच गई है. लोगों को फिर से इसकी तरफ आर्कषित करने के लिए टाटा प्ले ने यह कदम उठाया है. उनका मानना है कि अगर चैनल बुके की कीमत कम हो जाती है तो, फिर से बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़ेंगे.
टाटा प्ले के 1.9 करोड़ से अधिक एक्टिव सब्सक्राइबर्स हैं. टाटा प्ले के मैनेजिंग डायरेक्टर हरित नागपाल के मुताबिक वर्तमान में ज्यादा लोग अपने प्लान्स को आकार देने के बजाय कम कर रहे हैं. इस प्रकार, कंपनी चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए बुके, पैक और चैनलों की कीमत को कम करेगी, जिससे उपयोगकर्ताओं को अधिक रिचार्ज करेंगे. उन्होंने कहा "ऐसा नही हैं कि यह अचानक नहीं हो रहा है. कीमतों में बदलाव उनके यूजेस हिस्ट्री के आधार पर किया जाएगा, और उनके बुके से केवल उन्हीं चैनलों/पैक को हटा दिया जाएगा, जिनका वे यूज नहीं करते हैं. यह उनके लिए फायदेमंद होगा जो, सिर्फ चुनिंदा चैनलों के पैसै देना चाहते हैं.