Realme C1 भारत में 6,999 रुपये कीमत में हुआ लॉन्च, जानिए खास फीचर्स
Realme C1 (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: Realme C1 भारत में लॉन्च हो चुका है. बताना चाहते है कि ओप्पो ने इसे Realme 2 Pro के साथ लॉन्च किया है. फोन को लो-बजट रेंज में भारतीय बाजार में पेश किया गया है. अगर डिस्प्ले की बात करें तो Realme C1 में 6.2 इंच का डिस्प्ले है. वही परफॉर्मेंस के लिए Realme C1 में पावर के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 का प्रोसेसर दिया गया है. फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

Realme C1 के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये है. फोन की यह कीमत दिवाली को लेकर है. बाद में इसकी कीमत में बदलाव हो सकता है. इस फोन में 4230mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. साथ ही फोन को ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है, जहां इसमें फोटोग्राफी कि लिए 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. यह भी पढ़े-Oppo F9, F9 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

Realme C1 में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

वहीं, इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. फ्रंट कैमरे में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं.

बता दें कि Realme 2 Pro एक्सक्लूसिव रूप से Flipkart पर ही मिलेगा. Realme2 Pro के तीनों वैरिएंट 11 अक्टूबर को आधी रात से Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे. वहीं, Realme C1 फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन 11 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से मिलना शुरू होगा.