नई दिल्ली: Oppo ने मंगलवार को आयोजित एक इवेंट में अपना फ्लैशिप स्मार्टफोन एफ9 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया. हाल ही में इसे वियतनाम में लॉन्च किया गया था और इसे आज मुंबई में लॉन्च किया गया है. आम तौर पर ओपो के स्मार्टफोन्स का हाईलाईट सेल्फी कैमरा होता है और इस इस बार भी ऐसा ही है. ओप्पो एफ9 प्रो को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है. ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 3500 एमएएच की बैटरी है. इसके अलावा Oppo F9 Pro में 6.3 इंच फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसी अहम खूबियां भी हैं.
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले नॉच है जो iPhone X या फिर किसी दूसरे स्मार्टफोन में दिए जाने वाले डिस्प्ले नॉच से अलग लगता है. यह V शेप का है.
#OPPOF9 in the new Gradient Colour - Twilight Blue.#5MinuteCharge2HourTalk pic.twitter.com/E9GNnrj4zI
— OPPO (@oppo) August 18, 2018
Oppo F9 सनराइज़ रेड, ट्विलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल कलर में मिलेगा. कंपनी ने फोन के 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 23,990 रुपये रखी है. फोन के लिए 31 अगस्त से बिक्री शुरू होगी जबकि मंगलवार से प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है.
#VOOCFlashCharge. Safety Guaranteed.
Visit our official website to know more: https://t.co/j2N25UfIPp#5MinuteCharge2HourTalk #OPPOF9https://t.co/5VCx0Vdp9d
— OPPO (@oppo) August 21, 2018
बता दें कि फोन फ्लिपकार्ट, पेटीएम और ऐमज़ॉन इंडिया के अलावा देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिकेगा. प्री-ऑर्डर्स करने पर जियो ऑफर और वन टाइम स्क्रीन रीप्लेसमेंट ऑफर भी है.
Oppo F9 की कीमत 19,990 रुपये से शुरू है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Oppo F9 में 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080x2280 पिक्सल है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है.