PUBG खेलने वालों के लिए बुरी खबर, आज से लोकप्रिय ऑनलाइन गेम भारत में पूरी तरह से बंद
ऑनलाइन गेम प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड्स या पबजी (PUBG) आज से भारत में पूरी तरह से बंद हो रहा है. Tencent गेम्स ने गुरुवार को बताया कि भारत में 30 अक्टूबर से Livik और PUBG Mobile Lite गेमर्स के लिए काम नहीं करेंगे.
PUBG Mobile Nordic Map: Livik and PUBG Mobile Lite ऑनलाइन गेम प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड्स या पबजी (PUBG) आज से भारत में पूरी तरह से बंद हो रहा है. Tencent गेम्स ने गुरुवार को बताया कि भारत में 30 अक्टूबर से Livik और PUBG Mobile Lite गेमर्स के लिए काम नहीं करेंगे. एक बयान में कंपनी ने कहा कि भारत सरकार के 2 सितंबर के आदेश के अनुपालन में पबजी मोबाइल नॉर्डिक मैप: लिविक और पबजी मोबाइल लाइट भारतीयों यूजर्स के लिए सभी सेवाओं और पहुंच को समाप्त कर रहा है. पबजी नहीं खेल पाने की वजह से छात्र ने जान दीः पुलिस
देश में बैन के बावजूद, पबजी मोबाइल के कुछ वर्जन भारत में काम कर रहे थे. लेकिन अब से पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) और पबजी मोबाइल लाइट (PUBG Mobile Lite) अब भारत में एक्सेस नहीं किया जा सकता है. टेनसेंट गेम्स (Tencent Games) ने फेसबुक पर लिखा कि इस नतीजे पर उसे गहरा खेद है. साथ ही भारत में पबजी का समर्थन करने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया. How to Download PUBG Korean version: अपने मोबाइल पर ऐसे डाउनलोड करें कोरियन पबजी वर्जन
दरअसल चीन से पूर्वी लद्दाख में तनाव के बीच केंद्र सरकार ने 2 सितंबर को भारत 118 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें बेहद लोकप्रिय पबजी भी शामिल था. इसके बाद, गेम को Google Play Store और Apple App Store दोनों से हटा दिया गया था. बयान में आगे कहा कि हमेशा से ही यूजर्स डेटा की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और हमने हमेशा भारत में लागू डेटा सुरक्षा कानूनों और नियमों का अनुपालन किया है. हमारी प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार सभी यूजर्स की गेमप्ले जानकारी को पारदर्शी तरीके से संसाधित किया गया है.
दक्षिण कोरियाई गेमिंग कंपनी पबजी कॉर्पोरेशन (PUBG Corporation) ने मोबाइल गेम पबजी को विकसित किया और उसके पास ही इसका स्वामित्व है. इसके लोकप्रिय होने के बाद चीनी समूह टेनसेंट ने भी कंपनी के साथ हाथ मिलाया और भारत सहित अन्य देशों में इसके वितरण के एक बड़े हिस्से को संभालना शुरू कर दिया.
भारत के प्रतिबंध के बाद ही पबजी कॉर्पोरेशन ने भारत में अपने कारोबार के लिए चीन स्थित कंपनी टेनसेंट से अपनी मोबाइल फ्रेंचाइजी को अधिकृत नहीं करने का फैसला ले लिया. तब कंपनी ने बयान में कहा था कि वह निकट भविष्य में भारत के लिए पबजी गेम की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेकर प्रशंसकों को एक नया अनुभव प्रदान करेगी और इस दिशा में आगे बढ़ते हुए कंपनी नए-नए तरीकों पर काम कर रही है. जिस वजह से लोकप्रिय गेम से बैन के हटने की उम्मीद हो गयी थी. फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.