PUBG Mobile India की वापसी का कंपनी ने किया ऐलान, खास भारतीय मार्केट के लिए होगा यह नया गेम

साउथ कोरियन कंपनी पबजी कॉर्पोरेशन ने घोषणा की है कि कंपनी खास भारतीय मार्केट के लिए नया गेम लेकर आ रही है, जिसे खास भारत के लिए ही बनाया गया है. कंपनी का कहना है कि भारत में जल्द ही पबजी मोबाइल इंडिया लॉन्च किया जाएगा, जो डेटा सिक्योरिटी को बेहतर तरीके से फॉलो करेगा.

पबजी (Photo Credits-File Photo)

PUBG Mobile India: अगर आप पबजी (PUBG) खेलने को शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है, क्योंकि पबजी मोबाइल इंडिया (PUBG Mobile India) की भारत में वापसी हो सकती है. दरअसल, साउथ कोरियन कंपनी पबजी कॉर्पोरेशन (PUBG Corporation) ने घोषणा की है कि कंपनी खास भारतीय मार्केट (Indian Market) के लिए नया गेम लेकर आ रही है, जिसे खास भारत के लिए ही बनाया गया है. कंपनी का कहना है कि भारत में जल्द ही पबजी मोबाइल इंडिया लॉन्च किया जाएगा, जो डेटा सिक्योरिटी को बेहतर तरीके से फॉलो करेगा. सबसे खास बात तो यह है कि कंपनी इस बार चीनी कंपनी टेंसेंट के साथ कोई पार्टनरशिप नहीं करेगी और यह कंपनी भारत में बड़ा निवेश करने के लिए भी तैयार है.

कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 'Players Unknown Battleground यानी PUBG को बनाने वाली साउथ कोरियन कंपनी पबजी कॉर्पोरेशन (PUBG Corporation) ऐलान करती है कि भारत में पबजी मोबाइल इंडिया (PUBG Mobile India) लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. इस गेम को खास भारत के लिए तैयार किया गया है, जो यूजर्स को सिक्योर और हेल्दी गेम खेलने का मौका प्रदान करेगा. यह भी पढ़ें: PUBG Ban in India: भारत में लगा पबजी पर प्रतिबंध तो मां-बाप हुए खुश, वहीं युवा हैरान

कंपनी ने घोषणा की है कि प्लेयर्स के साथ बेहतर तरीके से कम्युनिकेट करने के लिए पबजी कॉर्पोरेशन भारत में एक सबसिडरी तैयार करेगा और भारत की पबजी कंपनी 100 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी. साथ ही भारत में लोकल ऑफिस तैयार किए जाएंगे और लोकल बिजनेस के साथ मिलकर कंपनी देश में गेमिंग सर्विस का संचालन करेगी. इसके लिए पबजी कॉर्पोरेशन की पेरेंट कंपनी Krafton Inc ने भारत में करीब 100 मिलियन डॉलर के निवेश की योजना भी बनाई है. यह भी पढ़ें: PUBG Ban: टेंसेंट से अलग होगी पबजी कॉर्पोरेशन, भारत में वापसी होगी आसान

गौरतलब है कि भारत-चीन के बीच तनाव और देश में डेटा सुरक्षा को लेकर पबजी पर बैन लगा दिया गया था. यही वजह है कि अप कंपनी चीनी कंपनी Tenncent के साथ मिलकर इस गेम को भारत में नहीं लाएगी, लेकिन दूसरे देशों में यह कंपनी चीनी कंपनी के साथ काम करती रहेगी. हालांकि कंपनी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ये गेम भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पबजी मोबाइल इंडिया से जुड़ी जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी.

Share Now

\