Practo Layoffs : हेल्थटेक प्लेटफॉर्म प्रैक्टो ने 41 कर्मचारियों की छंटनी की, जिनमें ज्यादातर इंजीनियर शामिल
Layoffs Representative Image (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली, 8 अप्रैल: अग्रणी डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म प्रैक्टो ने कंपनी के निरंतर प्रदर्शन प्रबंधन और योजना प्रक्रिया के तहत 41 कर्मचारियों को निकाल दिया है, जिनमें ज्यादातर इंजीनियर हैं. छंटनी ने इंजीनियरिंग विभाग को सबसे अधिक प्रभावित किया है, विशेष रूप से उत्पाद प्रबंधक और सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदि को. यह भी पढ़ें: Amplitude Layoffs: यूएस की सॉफ्टवेयर कंपनी एम्प्लिट्यूड ने वैश्विक स्तर पर 13 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की

कंपनी ने एक बयान में कहा कि विकास के इस स्तर को बनाए रखने के लिए प्रदर्शन और उत्पादकता के लिए उच्च मानक बनाए रखना महत्वपूर्ण है. प्रैक्टो के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रैक्टो ने स्पष्ट किया कि छंटनी और व्यवसाय के वित्तीय प्रदर्शन का कोई संबंध नहीं है। कंपनी ने कहा, हमारा राजस्व, मार्जिन और मुनाफा अब तक के उच्चतम स्तर पर है.

पिछले वर्ष में हमने 500 से अधिक प्रतिभाशाली व्यक्तियों को काम पर रखा है और हम अगले 12 महीनों में अपनी टीम में बैकफिल सहित 500 और 'प्रैक्टियंस' जोड़ने की योजना बना रहे हैं. प्रैक्टो ने अब तक 228 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए हैं. अगस्त 2020 में, हांगकांग स्थित एआईए ग्रुप के नेतृत्व में हेल्थटेक प्लेटफॉर्म को 32 मिलियन डॉलर मिले. यह प्लेटफॉर्म 20 से ज्यादा देशों में मौजूद है और 30 करोड़ से ज्यादा मरीजों को एक लाख से ज्यादा वेरिफाइड डॉक्टर पार्टनर्स से जोड़कर उनकी मदद कर रहा है.