Vivo t4x 5G India Launch Date: दमदार बैटरी और जबरदस्त फीचर्स! वीवो T4x 5G इस दिन होगा भारत में लॉन्च, जानें इस मिडरेंज स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस (Watch Video)
स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने भारत में अपने नए फोन वीवो T4x 5G को लॉन्च करने की घोषणा की है. यह फोन 5 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा.
Vivo t4x 5G India Launch Date: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने भारत में अपने नए फोन वीवो T4x 5G को लॉन्च करने की घोषणा की है. यह फोन 5 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. यह मिडरेंज स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, वीवो ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध होगा. Vivo T4x 5G की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि यह ₹15,000 से कम हो सकती है.
इसके पिछले मॉडल Vivo T3x 5G की शुरुआती कीमत ₹12,499 (128GB स्टोरेज) थी, ऐसे में इस फोन की भी कीमत इसी रेंज में रहने की उम्मीद है.
वीवो T4x 5G इस दिन होगा भारत में लॉन्च
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
- Vivo T4x 5G को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी दी जाएगी.
- इसमें 6,500mAh की दमदार बैटरी हो सकती है, जो इसके पिछले मॉडल Vivo T3x 5G (6000mAh) से भी ज्यादा है.
- यह फोन Pronto Purple और Marine Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
- कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा.
- फोन को MediaTek Dimensity 7300 SoC प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है.
- इसमें AI Erase, AI Photo Enhance, AI Document Mode जैसे एडवांस AI फीचर्स भी मिल सकते हैं.
- इसके अलावा, इसमें IR ब्लास्टर और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी जैसी खासियतें भी हो सकती हैं.
ऐसे में अगर आप लॉन्ग बैटरी लाइफ, दमदार कैमरा और शानदार AI फीचर्स वाला 5G फोन चाहते हैं, तो Vivo T4x 5G आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. 5 मार्च को इसके लॉन्च के बाद इसके सभी स्पेसिफिकेशंस और कीमत की आधिकारिक पुष्टि हो जाएगी.
Tags
संबंधित खबरें
School Holidays in Winter: एक हफ्ते तक छात्रों को मिली छुट्टी, 8 से लेकर 14 दिसंबर तक बंद रहेगी स्कूलें, अलग अलग कारणों से इन राज्यों ने लिया फैसला
Buxar: हलवाई के अकाउंट में आएं 600 करोड़ रूपए, पासबुक अपडेट करने पर युवक के उड़े होश, जानें क्या है बक्सर की पूरी कहानी
VIDEO: 'बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू.. गुजरात की सभा में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना: VIDEO
Agra Shocker: आगरा में कपड़े की दूकान में ग्राहक बनाकर आई 2 महिलाओं ने की चोरी, बुर्के में साड़ियां छिपाई, दूकानदार ने किया पुलिस के हवाले: VIDEO
\