इस्लामाबाद, 9 अक्टूबर. बॉर्डर पर भारत के साथ जारी तनाव के चलते चीन (China) को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. भारत सरकार ने कई चीनी एप्स (Chinese Apps) पर बैन लगाकर आर्थिक मोर्चे पर चीन को काफी नुकसान पहुंचाया है. इसी बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि पाकिस्तान ने चीनी एप टिक टॉक (Pakistan Bans TikTok) पर बैन लगाया है.
ज्ञात हो कि पाकिस्तान ने अश्लीलता फैलाने का हवाला देते हुए चीनी एप पर एक्शन लिया है. पाकिस्तान के जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार टिक टॉक को गैर कानूनी ऑनलाइन सामग्री देने का दोषी पाया गया है. जिसके चलते पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने टिक टॉक पर बैन लगा दिया है. यह भी पढ़ें-India bans Chinese Apps: TikTok समेत 59 एप्स पर रोक के बाद PUBG भी होगा बैन? भारत सरकार के रडार पर है 275 चीनी एप्स
ANI का ट्वीट-
Pakistan's Telecommunication Authority blocks Chinese app TikTok after the company failed to fully comply with instructions for “development of an effective mechanism for proactive moderation of unlawful online content”, reports Pakistan's Geo News pic.twitter.com/lH3Iw64Ws4
— ANI (@ANI) October 9, 2020
उल्लेखनीय है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने चीनी एप को कई बार उसके कंटेंट को लेकर चेतावनी भी दी थी. बावजूद इसके टिक टॉक के रेवैये में कोई बदलाव नहीं हुआ. जिसके बाद आखिरकार पाकिस्तान ने उस पर एक्शन ले लिया. गौरतलब है कि इससे पहले भारत सरकार ने जुलाई में TikTok सहित 59 चीनी एप पर बैन लगाया था.