स्मार्टफोन चार्जर में हुआ विस्फोट, 2 लोगों की गई जान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक बाप-बेटी का फलों का व्यवसाय था. ताम्बरम पुलिस स्टेशन द्वारा लिए गए बयान के मुताबिक, आग लगने का कारण स्मार्टफोन में विस्फोट होना था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: pixabay)

चेन्नई: दक्षिण भारत के प्रमुख शहर चेन्नई में स्मार्टफोन चार्जर में विस्फोट हुआ है. इस हादसे में 90 साल के एक बुजुर्ग और उनकी 60 साल की बेटी की मौत हो गई. चेन्नई के ताम्बरम पुलिस थाना क्षेत्र में ये घटना घटी है. अंग्रेजी अखबार डेक्कन क्रोनिकल के अनुसार मेहरुनिसा (60) और उनके पिता हबीब मोहम्मद ने लोकल मार्केट से स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए चार्जर खरीदा था. ब्लास्ट के वक्त चार्जर वाल सॉकिट में लगा हुआ था और उससे फोन चार्ज हो रहा था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक बाप-बेटी का फलों का व्यवसाय था. ताम्बरम पुलिस स्टेशन द्वारा लिए गए बयान के मुताबिक, आग लगने का कारण स्मार्टफोन में विस्फोट होना था. पहले ऐसा माना जा रहा था कि विस्फोट रूम में लगे मछार भागने के कएल की वजह से हुआ था मगर जांच के बाद पता चला की घटना मोबाइल चार्जर की वजह से घटी थी.

ब्लास्ट होने के पाद मृतकों के पडोसी उन्हें हॉस्पिटल ले गए. हबीब की मौत सुबह हुई वहीं, उनकी बेटी पुलिस को बयान देने के बाद दुनिया से चली गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और आगे की जांच में जुटी है. साथ ही पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने को भी कहा है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मुंबई के भांडुप में एक शख्स के जेब में मोबाइल फोन ब्लास्ट होने का वीडियो वायरल हुआ था. वहीं, स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने के कारण क्रैडल फंड के सीईओ नाज्रिन हसन की मौत हो गई थी.

Share Now

\