Google को चुनौती देने आया OpenAI का Search GPT! अब सर्चिंग होगी और भी आसान और तेज

गूगल को टक्कर देने के लिए OpenAI ने सर्च जीपीटी लॉन्च किया है. इस नए AI-पावर्ड सर्च इंजन का प्रोटोटाइप टेस्ट चल रहा है.

दुनिया के सर्च मार्केट में अब एक नया खिलाड़ी आने वाला है, और ये कोई और नहीं बल्कि ChatGPT के निर्माता OpenAI का सर्च जीपीटी  (SearchGPT) है! OpenAI ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि वे एक नए AI-पावर्ड सर्च इंजन का प्रोटोटाइप टेस्ट कर रहे हैं. इस सर्च इंजन का मकसद है "AI मॉडल की ताकत को वेब की जानकारी से जोड़ना है, जिससे लोगों को तुरंत और उत्तर मिल सके, साथ ही साफ और प्रासंगिक सोर्स भी मिलें."

फिलहाल सर्च जीपीटी सिर्फ कुछ चुनिंदा यूजर्स और पब्लिशर्स के लिए उपलब्ध है ताकि OpenAI उनसे फीडबैक ले सके. लेकिन OpenAI की बड़ी योजना है ChatGPT में सर्च की क्षमताओं को सीधे एकीकृत करना. "यह प्रोटोटाइप अस्थायी है, लेकिन हम इन फीचर्स को भविष्य में सीधे ChatGPT में एकीकृत करने की योजना बना रहे हैं."

SearchGPT कैसे काम करेगा?

OpenAI के मुताबिक, अभी यूजर्स को अपने सर्च क्वेरी के लिए सही परिणाम पाने के लिए कई बार प्रयास करने पड़ते हैं. OpenAI अपने मॉडल की कन्वर्सेशनल क्षमताओं को वेब की रियल-टाइम जानकारी से बढ़ाएगा, ताकि सर्च और भी तेज़ और आसान हो सके. OpenAI ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि "SearchGPT आपके सवालों का तेज़ी से और सीधे जवाब देगा, वेब की अपडेटेड जानकारी के साथ और साथ प्रासंगिक स्रोतों के साफ लिंक भी देगा."

OpenAI ने पब्लिशर्स के साथ साझेदारी भी की है और उन को SearchGPT में अपने कंटेंट को प्रबंधित करने का तरीका भी दिया है ताकि उनके पास अधिक विकल्प हो. महत्वपूर्ण बात यह है कि SearchGPT सिर्फ़ सर्च के बारे में है और OpenAI के जेनेरेटिव AI फाउंडेशन मॉडल के ट्रेनिंग से अलग है. कंपनी ने कहा है कि "साइट्स को सर्च रिजल्ट में दिखाया जा सकता है भले ही वे जेनेरेटिव AI ट्रेनिंग से बाहर हो जाएं."

जो यूजर्स SearchGPT को आज़माना चाहते हैं वे वेटलिस्ट के लिए साइन अप कर सकते हैं. यह पता नहीं है कि SearchGPT सभी यूजर्स के लिए कब लॉन्च होगा.

क्या Google को चुनौती मिलेगी?

SearchGPT Google को एक कड़ी चुनौती दे सकता है. इसमें AI की ताकत का इस्तेमाल करके वेब की जानकारी को समाविष्ट करने की क्षमता है. यदि SearchGPT अपनी वादों पर खरा उतरता है तो यह Google के दबदबे को कम कर सकता है और सर्च मार्केट में एक नया युग शुरू कर सकता है.

Share Now

\