बेंगलुरू: चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी वनप्लस (One Plus) ने शुक्रवार को कहा कि उसने सभी प्लेटफॉर्म पर चल रही दिवाली की बिक्री के दौरान सकल मर्चेडाइज मूल्य (Gross merchandise value) की बिक्री में 1,500 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बनाया है. वनप्लस ने एंड्रॉएड टीवी सहित हाल ही में लॉन्च किए गए उत्पादों में काफी सफलता हासिल की है.
कंपनी अमेजन और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर पर स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन दोनों श्रेणियों में सबसे अधिक बिकने वाले प्रीमियम ब्रांड के रूप में उभरी है. वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने एक बयान में कहा, "हम पूरे भारत में अपने सदस्यों और ग्राहकों के उत्साह से दंग हैं, जिन्होंने हमारे नए उत्पादों की ओर रुख किया है."
यह भी पढ़ें : One Plus के निर्माता ने कहा- वनप्लस 7 प्रो में ‘HDR 10 Plus’ डिस्प्ले करेगा सपोर्ट
वनप्लस टीवी की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर शानदार बिक्री देखने को मिली है. बेहतरीन स्पीकर व अन्य कई खूबियों के साथ पेश किए गए वनप्लस के 55 इंच के टीवी की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है. इसकी बिक्री अमेजन व रिलायंस डिजिटल स्टोर के साथ ही ऑफलाइन भी हो रही है. इस टीवी पर फिलहाल छूट से लेकर कैशबैक के ऑफर भी चल रहे हैं.