OnePlus 8 Series Launched in India: वन प्लस 8 और OnePlus 8 प्रो की कीमत 41,999 से शुरू

वनप्लस, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अपने नवीनतम फ्लैगशिप ऑफर वनप्लस 8 सीरीज़ की कीमतों का खुलासा आखिरकार कर दिया है. बताना चाहते है कि वनप्लस 8 की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये है जबकि वनप्लस 8 प्रो की 54,999 रुपये होगी. कंपनी के सबसे नए ऑफर में वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन का समावेश है. हाल ही में कंपनी ने वनप्लस 8 और वनप्लस 8 Pro को एक ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से मार्केट में उतारा है.

OnePlus 8 Series (Photo Credits: Twitter)

वनप्लस, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड (Chinese Smartphone) ने अपने नवीनतम फ्लैगशिप ऑफर वनप्लस 8 सीरीज की कीमतों का खुलासा आखिरकार कर दिया है. बताना चाहते है कि वनप्लस 8 (OnePlus 8) की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये है जबकि वनप्लस 8 प्रो (OnePlus 8 Pro) की 54,999 रुपये होगी. कंपनी के सबसे नए ऑफर में वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन का समावेश है. हाल ही में कंपनी ने वनप्लस 8 और वनप्लस 8 Pro को एक ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से मार्केट में उतारा है. पिछले सप्ताह कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ग्लोबल लॉन्च इवेंट के दौरान कीमतों का खुलासा किया था.

कंपनी ने अमेरिका और यूके के मार्केट के लिए अपने फोन की कीमतों का खुलासा किया था, लेकिन भारतीय बाजार के लिए कंपनी ने कीमतों का खुलासा नहीं किया था जो कि बेहद ही आश्चर्यजनक था. वही शनिवार को सभी सवालों और अफवाहों का जवाब देते हुए वनप्लस ने अपने कम्युनिटी फोरम के माध्यम से घोषणा करते हुए कहा कि वह वनप्लस 8 सीरीज के लिए भारत की कीमतों का खुलासा जल्द करेगा.

कंपनी ने विशेष रूप से रेड केबल क्लब कम्युनिटी के लिए कीमतों का खुलासा किया है. इसके साथ ही वनप्लस 8 सीरीज के अलावा कंपनी ने बुलेट्स वायरलेस जेड ईयरबड्स की कीमतों की घोषणा कर दी है. यह भी पढ़े-ऐपल ने लांच किया आईफोन एसई का नया वर्जन, जानें क्या है कीमत

OnePlus 8 Smartphone Price Announced in India (File Photo)

भारतीय बाजार की कीमतों की बात करें तो वनप्लस 8 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज बेस वेरिएंट को ग्राहक 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं.वनप्लस 8 के बड़े वर्जन वाले फोन की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है. जबकि पूरी तरह से लोडेड वनप्लस 8 स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपये है.

OnePlus 8 Pro Smartphone Price Announced in India (File Photo)

वहीं दूसरी तरफ वनप्लस 8 प्रो के 8जीबी रैम + 12जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 54,999 रुपये है जबकि 12जीबी + 256जीबी स्टोरेज वाले बड़े मॉडल फोन की कीमत 59,999 रुपये है. वनप्लस 8 सीरीज स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने नए बुलेट्स वायरलेस Z ईयरबड्स भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,999 रुपये है.

OnePlus Bullets Wireless Z earbuds launched at Rs 1,999 (File Photo)

बता दें कि वनप्लस 8 स्मार्टफोन में एक स्मूथ 90 हर्ट्ज डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865, 5 जी सपोर्ट और 48 एमपी ट्रिपल कैमरा कंपनी ने दिया हुआ है. दूसरा मॉडल वनप्लस 8 Pro में 120 Hz फ्लुइड डिस्प्ले दिया गया है. वनप्लस 8 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही 5 जी सपोर्ट और 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Share Now

\