Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 5% हुआ डाउन, निवेशक ध्यान से पढें ये रिपोर्ट

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में तीन दिनों में 71% की बढ़त के बाद, बुधवार को गिरावट देखी गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह 5% गिरकर 102 रुपये पर आ गया है. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शुक्रवार, 9 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी.

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में तीन दिनों में 71% की बढ़त के बाद, बुधवार को गिरावट देखी गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह 5% गिरकर 102 रुपये पर आ गया है. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शुक्रवार, 9 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. कंपनी का आईपीओ मूल्य बैंड 76 रुपये प्रति शेयर था. लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई और यह 20% के अपर सर्किट को छूते हुए 91.18 रुपये पर पहुंच गया. मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 20% का अपर सर्किट लगा और यह 130 रुपये पर पहुंच गया. यह कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है. ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों का 52-सप्ताह का निचला स्तर 75.99 रुपये है.

जानकारी के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी गुरुवार, 15 अगस्त को 'संकल्प 2024' कार्यक्रम में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करेगी.

ये भी पढें: Ola Electric Bike First Video: बाजार में धूम मचाने आ रही है ओला की इलेक्ट्रिक बाइक, लॉन्च से पहले CEO भविश अग्रवाल ने X पर शेयर किया टेस्ट राइड का वीडियो

बता दें, ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त से लेकर 6 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. कंपनी के आईपीओ को कुल 4.45 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि खुदरा निवेशकों का कोटा 4.05 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसके अलावा कर्मचारियों का कोटा भी 12.38 गुना सब्सक्राइब हुआ और गैर-संस्थागत निवेशकों ने आईपीओ में 2.51 गुना दांव लगाया. इससे ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के पब्लिक इश्यू का कुल साइज 6145.56 करोड़ रुपये हो गया था. खुदरा निवेशक कंपनी के आईपीओ में न्यूनतम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे. आईपीओ के एक लॉट में 195 शेयर शामिल थे.

Share Now

\