Xiaomi: स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ जल्द लॉन्च होगा नूबिया जेड-सीरीज फोन
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

बीजिंग, 5 जनवरी : शाओमी (Xiaomi) का हाल ही में लॉन्च स्मार्टफोन मी 11 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट (Qualcomm Snapdragon 888 chipset) से लैस है और अब नूबिया इसी चिपसेट के साथ अपने जेड-सीरीज फोन के लॉन्च की तैयारी में है. नूबिया जेड-सीरीज स्मार्टफोन एंड्रायड 10 ओएस पर चलेगा और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 एसओएस चिपसेट लगा होगा. साथ ही इसमें 8जीबी रैम होगा.

जूबिया ने अभी इस स्मार्टफोन के रिटेल नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसे रेड मैजिक 6 नाम से जाना जाएगा. यह भी पढ़ें : Xiaomi को टक्कर देने के लिए अगले साल फिटनेस बैंड लॉन्च कर सकता है वनप्लस

शाओमी और नूबिया के अलावा आईकू (Aiku), वीवो (Vevo) और रियलमी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) 888 चिपसेट के साथ फोन लाने की तैयारी में हैं.