इंस्टाग्राम ऐप गानों वाले एक नए स्टीकर फीचर का कर रहा है परीक्षण

फेसबुक (Facebook) के अधिग्रहण वाले मैसेंजिंग एप इंस्टाग्राम (Instagram) एक नए स्टीकर फीचर का परीक्षण कर रहा है...

इंस्टाग्राम (Photo Credit: Pixabay)

सैन फ्रांसिस्को:  फेसबुक (Facebook) के अधिग्रहण वाले मैसेंजिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) एक नए स्टीकर फीचर का परीक्षण कर रहा है जिससे स्टोरीज के पाश्र्व में चल रहे गीत के बोल सुनाई पड़ेंगे. द वर्ज की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल विकसित हो रहे एप का पूर्वानुमान ट्विटर पर एक इंजीनियर जेन मैनचुन वोंग ने लगाया था.

उन्होंने तो इसे रिक एश्ले के गीत 'नेवर गोना गिव यू अप' के साथ एक शॉर्ट म्यूजिक वीडियो में दिखाया भी था. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि एप कहां इस फीचर का परीक्षण कर रहा है. इसके यूजर्स के लिए उपलब्ध होने की तिथि भी अस्पष्ट बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर धोखाधड़ी में न्यूजीलैंड की फर्जी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज

रिपोर्ट के अनुसार, फोटो शेयरिंग एप ने 2018 में अपने स्टोरीज फीचर में संगीत की सुविधा दी थी जिससे यूजर्स अपनी पोस्ट के साथ पाश्र्वसंगीत पोस्ट कर सकें और अपनी स्टोरीज को कुछ विशेष इमेज और वीडियोज के साथ कस्टमाइज कर सकें.

रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम ने दिसंबर में कुछ अतिरिक्त म्यूजिकल फीचर जोड़े थे जिनसे यूजर्स को प्रश्नों का जवाब गानों से देने की सुविधा मिल गई थी.

Share Now

\