Google Wallet: 39 देशों में Android यूजर्स के लिए गूगल वॉलेट अपग्रेड हुआ शुरु, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Google I/O 2022 में अमेरिकी टेक जायंट गूगल ने Google Wallet की घोषणा की थी. यह पेमेंटिंग ऐप मौजूदा गूगल पेय (Google Pay) को रिप्लेस करेगा. हालांकि, अमेरिकी और सिंगापुर में Google Wallet और Google Pay साथ-साथ काम करेंगे

प्रतिकाम्तक तस्वीर (Photo Credits ANI)

Google Wallet Rolls out to Users: Google I/O 2022 में अमेरिकी टेक जायंट गूगल ने Google Wallet की घोषणा की थी. यह पेमेंटिंग ऐप मौजूदा गूगल पे (Google Pay) को रिप्लेस करेगा. हालांकि, अमेरिकी और सिंगापुर में Google Wallet और Google Pay साथ-साथ काम करेंगे. फिलहाल गूगल नेवॉलेट ऐप को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इस ऐप को गूगल पे के अपडेट के साथ रोल आउट किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इसे फिलहाल 39 देशों में चुनिंदा Android यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. जिसे जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.

जीएसएम एरिना (GSM Arena) के अनुसार, गूगल वॉलेट इसके अतिरिक्त, एक "रीब्रांडिंग" होगी जो भुगतान सेवा के नाम को स्वयं नहीं बदलेगी. वहीं एरिना ने बताया कि "Google Pay" अभी भी इस्तेमाल किया जाएगा. सिर्फ एप्लिकेशन का नाम बदलकर Google वॉलेट कर दिया गया है. यह भी पढ़े: खुशखबरी! देश में Google Pay से मनी ट्रांसफर करने पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

वहीं Google I/O 2022 में गूगल ने इस ऐप के बारे में बताया था कि यह यूजर के सभी डिजिटल कार्ड को मैनेज करेगा, जिनमें डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा, आइडेंटिटी कार्ड, वैक्सीनेशन स्टेटस, टिकट, सिक्योरिटी की आदि शामिल हैं.

गूगल पे के इस नए यूजर इंटरफेस में पेमेंट कार्ड्स, लॉयलिटी कार्ड्स आदि का सपोर्ट मिलेगा. यही नहीं, इसमें गिफ्ट कार्ड्स, एयरलाइन पास, थिएटर टिकट, ट्रांजिट फेयर कार्ड्स जैसे फीचर भी दिए जाएंगे. गूगल वॉलेट के सेटिंग्स मैन्यू से Gmail अकाउंट के साथ लिंक सभी पास एवं अन्य फीचर को पुल किया जा सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs South Africa, 3rd ODI Match Live Toss And Scorecard: विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? विशाखापत्तनम में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

India vs South Africa, 3rd ODI Match Toss Winner Prediction: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

India vs South Africa 3rd ODI Match Key Players To Watch Out: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\