नई दिल्ली. गूगल पिक्सल 4a (Google Pixel 4a) स्मार्टफोन का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. इस स्मार्टफोन (Smartphone) के फीचर्स को लेकर कई तरह की खबरें पहले ही सामने आ चुकी हैं जो चर्चा का विषय रही हैं. गूगल की पिक्सल सीरीज के दमदार स्मार्टफोन्स की पहचान उसके कैमरे की वजह से होती है. स्मार्टफोन के शौकीन यूजर्स को इस दमदार फोन का लंबे समय से इंतजार है. टीजर के जरिए गूगल ने घोषणा कर दी है कि सस्ता Pixel 4a स्मार्टफोन ग्लोबली 3 अगस्त को लॉन्च होगा.
बता दें कि फोन निर्माता ने इस स्मार्टफोन की एक पोस्टर इमेज गूगल स्टोर वेबसाइट पर जारी की है. इस स्मार्टफोन के फीचर्स से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है. कंपनी ने लॉन्च की तारीख जरूर बता दी है लेकिन इसके फीचर्स की जानकारी छुपा रही है. यह भी पढ़ें-Samsung Galaxy M31s स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 64MP कैमरा के साथ ये हैं खास फीचर्स, यहां जानें कीमत
वहीं गूगल पिक्सल 4a के फीचर्स को लेकर अफवाहें है कि इसमें 5.81-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन जिसमें पंच-होल डिस्प्ले फ्रंट कैमरा हाउसिंग हो सकता है. इसके साथ ही हुड के भीतर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट हो सकता है. एसोसी को 6GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है.