Google Pixel 3a XL की कीमत लॉन्च से पहले हुई लीक
नए पिक्सल स्मार्टफोन में वहीं कैमरा फीचर मिलेगा, जो पिक्सल 3 रेंज में मिलता है. दोनों फोन में केवल सिर्फ डिस्प्ले और बैटरी साइज का अंतर होगा. दोनों स्मार्टफोन में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जा सकता है जो दोनों आगे और पीछे की तरफ से सिंगल लेंस कैमरे के साथ आएगा.
कैलिफोर्निया में आज होने वाले Google IO 2019 वार्षिक डेवलपर सम्मेलन में Google अपने 2 प्रतीक्षित फोन Pixel 3a और Pixel 3a XL को लॉन्च करेगा. ये दोनों ही फोन बुधवार 8 मई को लॉन्च होंगे मगर इसकी कीमत लीक हो गयी है. मीडिया में चल रही चर्चाओं के अनुसार 6GB रैम वाले Pixel 3a XL स्मार्टफोन की कीमत 44,999 रुपये होगी. हालांकि, पहले इस फोन की शुरुआती कीमत करीब 27,800 रुपये होने की बात कही जा रही थी.
पहले लीक के अनुसार दोनों फोन तीन रंग विकल्प - व्हाइट, ब्लैक और पर्पल में उपलब्ध होंगे. वहीं, पिक्सल 3a XL मॉडल की स्क्रीन साइज 6 इंच हो सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार Pixel 3a में Snapdragon 670 और Pixel 3a XL में Snapdragon 710 चिपसेट दिया जा सकता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 और 4 जीबी रैम दिया जा सकता है.
नए पिक्सल स्मार्टफोन में वहीं कैमरा फीचर मिलेगा, जो पिक्सल 3 रेंज में मिलता है. दोनों फोन में केवल सिर्फ डिस्प्ले और बैटरी साइज का अंतर होगा. दोनों स्मार्टफोन में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जा सकता है जो दोनों आगे और पीछे की तरफ से सिंगल लेंस कैमरे के साथ आएगा.