Google ने एंड्रॉइड Q को Android 10 के तौर पर किया पेश, किसी स्वादिष्ट डेजर्ट के नाम का नहीं किया इस्तेमाल
Android Q Christened as Android 10 (Photo Credits: Google/Android)

दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी गूगल (Google) ने आधिकारिक तौर पर अपने अगले एंड्रॉइड वर्जन (Next Android Version)को एंड्रॉइड 10 (Android 10) के रूप में पेश किया है. गूगल ने रीब्रांडिंग के एक हिस्से के रूप में एंड्रॉइड क्यू (Android Q) को एंड्रॉइड 10 (Android 10) के रूप में पेश किया है. जहां तक एंड्रॉइड के नामकरण का सवाल है, कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि भविष्य में एंड्रॉइड को पेश करने के लिए संख्याओं का उपयोग किया जाएगा न कि किसी स्वादिष्ट डेजर्ट का. कंपनी की इस पुष्टि के बाद यह कहा जा सकता है कि अगले साल एंड्रॉइड 11 को नए वर्जन के तौर पर देखा जा सकेगा. दरअसल, किसी डेजर्ट का नाम क्यू अक्षर से शुरू करना मुश्किल लग रहा था, जिसके चलते कंपनी ने किसी स्वादिष्ट और लोकप्रिय डेजर्ट के नाम पर एंड्रॉइड का नामकरण नहीं करने का फैसला किया.

बता दें कि जब से एंड्रॉयड अस्तित्व में आया है, कंपनी ने नए स्मार्टफोन ओएस (Smartphone OS) के लिए स्वादिष्ट डेजर्ट के नामों का इस्तेमाल किया है. इससे पहले एंड्रॉयड के लिए गूगल कपकेक (Cupcake), लॉलीपॉप (Lollipop) या पाई (Pie) जैसे नामों का इस्तेमाल कर चुकी है.

Google ने एंड्रॉइड Q को Android 10 के तौर पर किया पेश-

कंपनी ने एंड्रॉइड के लोगो (Android Logo) में भी बदलाव किया है, जिससे यह और भी सरल हो गया है. कंपनी ने यह सुनिश्चित किया है कि एंड्रॉइड के नए लोगो में बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन कंपनी ने रोबोट के सिर के हरे रंग को बदल दिया है और अक्षराकृति (Typeface) को भी अपडेट किया है, ताकि इसके चारों कोनों को ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश बनाया जा सके. यह भी पढ़ें: इस ऐप से पता चलेगा आप सोशल मीडिया पर कितना वक्त गुजार रहे हैं

Android 10 (Photo Credits: Google/Android)

गौरतलब है कि IOS की तरह यूजर के लिए इस नए वर्जन को समझना बहुत आसान होगा और एंड्रॉइड ओएस के लिए नंबर पर आधारित सिस्टम के साथ उच्चारण करना भी मुश्किल नहीं होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में एंड्रॉइड 10 को यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है. गूगल पिक्सेल और एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 वाले पहले डिवाइस होंगे.