Google Layoffs: गूगल में छंटनी का सिलसिला जारी, इस बार कंपनी ने पूरी Python टीम के कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जानें वजह

गूगल में छंटनी का सिलसिला रूक नहीं रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इस बार 'सस्ते' श्रम को प्राथमिकता देते हुए अपनी पूरी पायथन टीम के कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Google Layoffs: गूगल में छंटनी का सिलसिला जारी, इस बार कंपनी ने पूरी Python टीम के कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जानें वजह

Google Layoffs:  दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल में कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला रुक नहीं रहा है. साल 2024 में दो बार छंटनी के बाद सुंदर पिचाई की अगुवाई वाली कंपनी गूगल ने एक बार फिर से छंटनी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इस बार 'सस्ते' श्रम को प्राथमिकता देते हुए अपनी पूरी पायथन टीम के कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिससे कंपनी में इस फैसले से कर्मचारियों को निराशा होना पड़ा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल ने कंपनी की श्रम लागत कम करने के लिए अमेरिका के बाहर के कर्मचारियों को हायर करने वाली के बारे में फैसला लिया है. जिसके चलते कंपनी ने पूरी पायथन टीम (Python Team) को नौकरी से निकाला है. इससे पहले इसी महीने कंपनी ने कथित तौर पर रियल एस्टेट और फाइनेंस डिपार्टमेंट के कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. यह भी पढ़े: Google Lays off: गूगल में फिर छंटनी, कॉस्ट कटिंग के बीच कुछ कर्मचारियों को भारत, शिकागो समेत इन देशों में भेजा

मेल भेज किया गया सूचित:

पूरी पायथन टीम को नौकरी से निकाला जा रहा है.  गूगल के फाइनेंस चीफ रूथ पोराट ने भी कर्मचारियों को एक ईमेल भेज उन्हें सूचित करने के बाद कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

वहीं नौकरी से निकाले जाने के बाद  गूगल में में काम करने वाले कर्मचारियों के बारे में खबर है कि वे काफी निराश हैं. लोगों का कहना है कि दो दशक तक गूगल में काम करने के बाद उन्हें एक झटके में नौकरी से निकाल दिया गया.. यह उनकी बेस्ट नौकरी थी. अब छंटनी के चलते वे बहुत निराश हैं.


संबंधित खबरें

Donald Trump Tariff Policy: डोनाल्ड ट्रंप के बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने से भारतीय कपड़ा कंपनियों के शेयरों में आया उछाल

Fact Check: खुले बाजार में बिक रहा है बाघ, बड़ी संख्या में खरीदने जुटे लोग? क्या है इस वायरल वीडियो का असली सच

Elon Musk New Party: एलन मस्क ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को झटका, नए राजनीतिक दल का किया ऐलान

How GPS Works? कैसे जानता है आपका फ़ोन आपका सही रास्ता? समझिए GPS की जादुई तकनीक

\