Google और Huawei एक साथ मिलकर करेंगे इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम का टेस्ट

गूगल के प्रसिद्ध 'नेक्सस 6पी' स्मार्टफोन का साथ मिलकर निर्माण करने के बाद चीन की स्मार्टफोन निर्माता हुआवे गूगल द्वारा विकसित किए जा रहे ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) फुशिया का अपने उप-ब्रांड ऑनर में परीक्षण करने जा रही है.....

गूगल और हुआवे ( Photo Credit-Twitter )

सैन फ्रांसिस्को: गूगल (Google) के प्रसिद्ध 'नेक्सस 6पी' (Nexus 6P) स्मार्टफोन का साथ मिलकर निर्माण करने के बाद चीन (China) की स्मार्टफोन निर्माता हुआवे (Huawei) गूगल द्वारा विकसित किए जा रहे ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system) (ओएस) फ्यूशिया (Fuchsia) का अपने उप-ब्रांड ऑनर में परीक्षण करने जा रही है. गूगल अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन्स के लिए हाई-एंड फ्यूशिया ओएस (OS) को विकसित कर रही है. 9टू5गूगल (9to5 Google) की रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि हुआवे के एक इंजीनियर (Engineer)ने एक पोस्ट में सीधे तौर पर खुलासा किया कि कंपनी अपने 'किरिन 970'(Kirin 970)  प्रोसेसर पर आधारित डिवाइसों में अनुभवहीन ओएस को रन करने की तैयारियों में जुटी है, जिसे सबसे पहले 'ऑनर प्ले' (Honor Play) स्मार्टफोन में रन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:  ब्लैक फ्राइडे सेल पर फ्लिपकार्ट ने की जमकर कमाई, 6 लाख रेडमी नोट-6 प्रो स्मार्टफोन बेचा

इंजीनियर ने पोस्ट में लिखा, "किरिन 970 पर आधारित 'ऑनर प्ले' स्मार्टफोन पर जिरकॉन को बूट किया जा रहा है." 'जिरकॉन'(Zircon) कोर प्लेटफार्म है, जो फ्यूशिया ओएस को संचालित करता है. 'ऑनर प्ले' हुआवे का नवीनतम गेमिंग स्मार्टफोन है, जिसे भारतीय बाजार में अगस्त में 25,000 रुपये के कम कीमत वाले खंड में लांच किया गया था.

यह भी पढ़ें:  देश के 6 करोड़ उपभोक्ताओं के सिमकार्ड अगले 6 महीने में हो सकते हैं बंद, जानें इसकी वजह?

अन्य फोन्स जो किरिन 970 चिपसेट (Chip set) से चलते हैं और भविष्य में जिन्हें फ्यूशिया ओएस के लिए संगत बनाया जा सकता है, उनमें हुआवेई का मेट 10, मेट 10 प्रो, मेट 10 पोर्स डिजायन और पी20 (P20)  समेत अन्य शामिल हैं. साल 2016 के अगस्त (August) में खुलासा हुआ था कि गूगल एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रही है.

Share Now

\