मुंबई: दुनिया भर में मोस्ट पॉपुलर सर्च इंजन गूगल (Google) लगातार अपने यूजर्स के लिए नए- नए फीचर (Feature) ला रहा है. यही नहीं गूगल गलत सूचनाओं (Fake News) को फैलने से रोकने में भी जुटा है. ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook) और गूगल के लिए आजकल सबसे बड़ी मुसीबत ये फेक न्यूज ही हैं. इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए गूगल नया फीचर लांच कर रहा है, जिसके दम पर वो फेक न्यूज को फैलने से रोकेगा. जिससे लोग गलत न्यूज का शिकार नहीं बनेंगे. Google यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब आपको Login के लिए करना होगा ये काम
बता दें कि ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर Manipulated media के नाम से ट्वीट को लेबल करना शुरू कर दिया है तो वहीं फेसबुक भी कई सारे टूल्स लाया है जिससे फिलहाल काम नहीं बन पा रहा है. ऐसे में गूगल की कोशिश है कि उसके प्लेटफार्म पर फेक न्यूज का प्रसार न हो. इसके लिए गूगल हर सर्च पोस्ट को अबाउट दिस रिजल्ट (About this Result) से जोड़ेगा. कोई भी सर्च रिजल्ट कितना सही है और आपने उसे पढ़ा या नहीं. इसकी जानकारी यूजर को मिल पाएगी.
हाल ही में I/O 2021 इवेंट में गूगल ने इस फीचर के बारे में बताया था. इस फीचर की मदद से यूजर्स के पास सर्च रिजल्ट के और भी सोर्स का ऑप्शन होगा. गूगल फिलहाल विकिपीडिया (Wikipedia) के साथ इसपर काम कर हा है. इसकी वजह से सर्च में सामने आई सामग्री को तुरंत वेरिफाई किया जा सकेगा. यूजर्स अब ये देख पाएंगे कि एक वेबसाइट अपने आप को कैसे डिस्क्राइब करता है तो वहीं उसके साथ उसका एक विकिपीडिया पेज भी जुड़ा होगा.
गूगल ने इस फीचर के लिए थर्ड पार्टी सेवाओं के इस्तेमाल का फैसला लिया है. खासकर पोलाइटीफैक्ट और स्नोप का. जो फैक्ट चेकिंग का काम करते हैं. किसी भी वेबसाइट की पूरी जानकारी अब आपको विकिपीडिया पर मिल जाएगी और वो भी रोजाना ताजा अपडेट्स के साथ.
आपने किसी साइट के बारे में कभी नहीं सुना है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर किसी वेबसाइट का विकिपीडिया डिस्क्रिप्शन नहीं होगा तो गूगल यूजर्स को अतिरिक्क कंटेक्स्ट दिखाएगा जो गूगल का पहला इंडेक्स साइट होगा. यहां गूगल यूजर्स को ये भी जानकारी देगा कि क्या उस वेबसाइट पर जाना कितना सुरक्षित है. इस फीचर को पहले ही अमेरिका में इस साल फरवरी के महीने में लॉन्च किया गया था. फीचर जल्द ही एंड्रॉयड, मोबाइल और डेस्कटॉप पर उपलब्ध होगा. गूगल के विशेषज्ञों को उम्मीद है कि इस कदम के बाद फेक न्यूज पर काफी हद तक लगाम लगाने में सफलता मिलेगी.