27 सितंबर से इन एंड्रॉइड फोन में नहीं चलेंगे Gmail, YouTube, Drive सहित ये Apps यहां जानें कारण
Google (Photo Credits: Google)

Google के ऐप्स जैसे YouTube, Drive और Gmail अब पुराने Android स्मार्टफोन पर सपोर्ट नहीं करेंगे. दरअसल गूगल उन एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए अपना सपोर्ट बंद कर रहा जिनमें एंड्रॉयड का वर्जन 2.3.7 या इससे कम वर्जन है. एक रिपोर्ट के अनुसार, Google ने अपने यूजर्स को एक ईमेल भेजा है जिसमें कहा गया है कि यह परिवर्तन 27 सितंबर, 2021 से प्रभावी होगा. जिसके बाद ये यूजर्स अपने फोन में गूगल ड्राइव, जीमेल और यूट्यूब एक्सेस नहीं कर पाएंगे. Poco F3 GT: पोको एफ3 जीटी भारत में हुआ लॉन्च, मिड रेंज में मिलेगा 64 एमपी वाला कैमरा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल डेटा की सुरक्षा और अकाउंट की सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसा कर रहा है. 2.3.7 और उससे कम वर्जन वाले Android उपयोगकर्ता अब जब भी वे अपने फोन में इंस्टॉल किए गए YouTube, Gmail, ड्राइव और मैप जैसे किसी Google ऐप में साइन इन करने का प्रयास करेंगे तो उन्हें 'यूजर नेम' या 'पासवर्ड एरर' दिखाई देगा.

Google ने अपने यूजर्स को भेजे गए मेल में कहा है कि वे अपने फोन को अपग्रेड करें. 27  सितंबर के बाद एंड्रॉयड के इस वर्जन वाले सभी यूजर्स को गूगल ऐप जैसे- जीमेल, यूट्यूब, गूगल मैप, यूट्यूब आदि में लॉगिन के दौरान एरर मिलेगा.

इसके अलावा यदि कोई यूजर्स उस फोन में गूगल का नया अकाउंट बनाएगा या फिर किसी नए अकाउंट से लॉगिन करेगा या फिर फैक्ट्री रीसेट करेगा, हर स्थिति में उसे एरर ही मिलेगा. इसके अलावा पुराने वर्जन वाले यूजर्स को गूगल अकाउंट का पासवर्ड बदलते समय भी एरर मिलेगा.